Lok Sabha Election 2019 के लिए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए एक चुनावी सभा में बिरयानी के लिए लड़ाई हो गई, जिसके चलते जमकर हंगामा हुआ। घटना मुजफ्फनगर के एक गांव में हुई। यहां बिजनौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी की जनसभा थी। जनसभा के बाद सिद्दीकी की तरफ से इलाके के पूर्व विधायक मौलाना जमील कासमी के घर बिरयानी पार्टी का आयोजन किया था। बड़ी संख्या में आए लोग बिरयानी पर टूट पड़े और विवाद बढ़ गया। पुलिस ने काफी मुश्किलों के बाद लोगों को काबू किया।
ऐसे हुआ हंगामाः दरअसल टांढेरा गांव में हुई जनसभा के बाद भीड़ बिरयानी देखते ही टूट पड़ी। बड़ी तादाद में एक साथ लोगों के आने से व्यवस्था बिगड़ गई। इसी दौरान लोगों में बिरयानी लेकर भागने की होड़ मच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिरयानी कम पड़ गई थी और इसी के चलते स्थिति बिगड़ गई। तभी दो पक्षों में विवाद हो गया।
#WATCH Muzaffarnagar: Clashes broke out in Tandhera village, at the election meeting of Congress candidate from Bijnor – Nasimuddin Siddiqui, as people scrambled for food being served at the venue. Police say, "FIR registered against 7-8 people. Further action being taken."(06.4) pic.twitter.com/nfpLKQXvUn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 7, 2019
इसके बाद तकरार धीरे-धीरे बढ़ी और जमकर लाठी-डंडे चले। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया।
Headline: National Hindi News, 07 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी
चुनाव आयोग से नहीं ली थी अनुमतिः पुलिस के मुताबिक इस मामले में करीब 7-8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस पार्टी के लिए चुनाव आयोग से अनुमति नहीं ली गई थी। उल्लेखनीय है कि बिजनौर में 11 अप्रैल को पहले चरण में ही मतदान होगा। यहां कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ बीजेपी ने राजा भारतेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं गठबंधन की तरफ से बीएसपी प्रत्याशी मलूक नागर मैदान में हैं।
