बिहार के वैशाली जिले के फतेहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया और लोजपा नेता 55 साल के बृजनाथी सिंह की हत्या के मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उनकी शुक्रवार को पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह घाट के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ललन मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा वैशाली जिले के राघोपुर थानाक्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह और राणा रणविजय, रुस्तमपुर गांव निवासी सुनिल राय और सुबोध के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है।