मध्य प्रदेश के सागर जिले में 7 वर्षीय मासूम के हत्याकांड का खुलासा हो गया है। इस मामले में जो सच सामने आया है उसे जानने के बाद लोग हैरान रह गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मासूम का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि मां के प्रेमी ने ही किया था जोकि इन दिनों उसके साथ लिव इन रिलेशिप में हैं। मां के साथ हुए किसी विवाद के बाद गुस्से में आग बबूला हुए शख्स ने पहले मासूम की बुरी तरह से पिटाई कर दी। इसके बाद उसे वहां मौजूद एक कुएं में फेंक दिया लेकिन जब मृत शरीर पानी में तैरने लगा तो शख्स ने उसे बाहर निकालकर जमीन में दफ्ना दिया। इस घटना के खुलासे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

सागर जिले के निवारी कलां गांव में एक हफ्ते पहले एक बच्चे का शव क्षत विक्षत हालत में मिला। शरीर का निचला हिस्सा एक जगह और ऊपरी हिस्सा दूसरी जगह पर मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। रिकॉर्ड के अनुसार कुछ दिनों पहले ही एक बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई थी। इसी के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया।

जांच के दौरान जानकारी मिली की बच्ची की मां पति से अलग होकर किसी प्रेमी के साथ रहती है। यहां पुलिस का शक गहराने लगा। पुलिस ने मां और उसके प्रेमी को पूछताछ के लिए बुलाया। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन कड़ाई से पूछताछ के दौरान उसने सब उगल दिया कि किन कारणों से बच्ची की हत्या की और कैसे इस साजिश को अंजाम दिया।

आरोपी सोनू ने कबूल किया कि वह अपनी प्रेमिका के साथ रहता है जिसकी एक छोटी बच्ची भी थी। प्रेमिका अक्सर बिना बताए कहीं चली जाती थी और बच्ची को उसके पास छोड़ जाती थी। बच्ची की शरारतों से वह परेशान होता था। एक दिन युवक ने बच्ची को तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गई।

सिरफिरे युवक का मन बच्ची को पीटने से नहीं भरा। उसी रात वह बच्ची को उठाकर बाहर ले गया। उस समय तक मां सो चुकी थी। उसने बच्ची को कुएं में फेंक दिया लेकिन उसे शक था कि कहीं किसी ने बच्ची के शव को देख लिया तो परेशानी खड़ी हो सकती है। लिहाजा वह अगले दो तीन दिनों तक कुएं के आस पास ही रहा। अब तक किसी को कुछ पता नहीं चला था।

4 जुलाई को बच्ची का शव पानी पर उतरा आया। पानी में शव को तैरता देख शातिर युवक ने शव को बाहर निकाला उसे कुएं के ही पास जमीन में दफना दिया। वो बेफिक्र होकर महिला के साथ रहने लगा। लेकिन इसी दौरान सूंघते हुए जानवरों ने बच्ची के शव को बाहर निकाल दिया और नोंचने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो सारी कहानी साफ हो गई।