बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क में शेरों द्वारा सैलानियों की कार पर अचानक हमला करने का मामला सामने आया है। करीब 3 शेरों ने सफारी कारों को रोका फिर हमला किया। जानकारी के मुताबिक दो अलग-अलग गाड़ियों में सफर कर रहे ट्रैवलर्स को पहले तो दो शेरों ने रोका और फिर कार के अंदर जाने की कोशिश की, फिर चारों ओर घुमते रहे। बाद में उन्होंने पीछा भी किया। यह पूरा वाक्या ट्विटर पर धन्या राजेंद्रन ने शेयर किया।
धन्या राजेंद्रन के ट्वीट के मुताबिक एक शेर ने हमला किया। फिर दो शेरों ने कार को ब्लॉक कर दिया। उन्होंने बताया कि हमले से कार पर निशान पड़ गए। दोनों शेरों ने कार को कुछ देर के लिए ब्लॉक रखा। उसके बाद वे दूसरी कार की तरफ बढ़े। धन्या ने ट्वीट में लिखा- कार ब्लॉक करने के साथ लॉयंस ने टायर और बोनेट पर अटैक भी किया। लेकिन हम कैमरे में ज्यादा कुछ शूट नहीं कर पाए। हालांकि यह बहुत रोमांचक था। ड्राइवर ने बताया कि शेर इनोवा के पीछे चला गया। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा- सब लोग सेफ हैं। शेरों को भी मजा आया होगा। मेरे बेटा हमेशा याद रखेगा जब उसकी कार पर शेर ने अटैक किया था।
बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क बेंगलुरु शहर से 22 किलोमीटर दूर है। ये बंगलुरु के लोगों के लिए और इसके आसपास रहने वालों के लिए सबसे आम टूरिस्ट प्लेस है। 2002 में इसके 731.88 हेक्टेयर हिस्से में बायोलॉजिकल रिजर्व स्थापित किया गया था। जिसे बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क के नाम से जाना जाता है। इसमें एक जू, पशु बचाव केंद्र, बटरफ्लाई पार्क, स्नेक हाउस और एक सफारी पार्क है।
The video I tweeted is the last bit. This after one lion came and charged mildly once, then two lions blocked the car
— Dhanya Rajendran (@dhanyarajendran) September 4, 2016
The car had scrathes (holes) actually. And the scary bit was when two lions just blocked it for sometime
— Dhanya Rajendran (@dhanyarajendran) September 4, 2016
The car had scrathes (holes) actually. And the scary bit was when two lions just blocked it for sometime
— Dhanya Rajendran (@dhanyarajendran) September 4, 2016

