रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा दिलाने का अनूठा प्रयास मानी जाने वाली ‘लाइफ लाइन एक्सप्रेस’ में चिकित्सा कार्य का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस ट्रेन ने जनता के बीच स्वास्थ्य के प्रति चेतना पैदा की है और अब तक जो लोग चिकित्सा सेवा से वंचित रहे हैं। उनके लिए यह अच्छा अवसर है।
सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से गाजीपुर के लोगों को लाइफ लाइन एक्सप्रेस दो साल बाद दूसरी बार जिलें में आई है। पिछली बार आठ हजार मरीजों का इलाज इसके माध्यम से हुआ था। सिन्हा ने विशेष ट्रेन में चिकित्सा कार्य का उद्घाटन करने के बाद कहा कि गरीबों और वंचितों के बीच किसी दूसरे प्रयास को इतनी सराहना नहीं मिली जितनी लाइफ लाइन एक्सप्रेस ने हासिल की है। इसने सामान्य जनता के बीच स्वास्थ्य के प्रति चेतना पैदा की है। लाइफ लाइन एक्सप्रेस अगली 18 जनवरी तक गाजीपुर में रहेगी। उसके बाद वह देश के अन्य हिस्सों में जाएगी। यहां इस ट्रेन में पिछले तीन दिन से मरीजों के पंजीयन का कार्य किया जा रहा है।
रेल राज्यमंत्री ने कहा कि अब तक चिकित्सा सेवा से जो वंचित रहे हैं उनके लिए यह रेलगाड़ी अच्छा अवसर है। यहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए ताकि संचार साधनों से वंचित लोग भी इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन गरीबों और वंचितों का उत्तम इलाज करते बहुत लोकप्रियता पा चुकी है। इस ट्रेन में अब तक 10 लाख से अधिक रोगियों का इलाज 13 हजार रोगियों का सफल आॅपरेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक यहां दो सौ कैंसर के मरीजों का पंजीकरण किया गया। जिसमें 108 महिलाएं भी है। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में अब तक 10 लाख से अधिक रोगियों का इलाज 13 हजार रोगियों का सफल आॅपरेशन किया गया है। रेल राज्यमंत्री ने कहा कि यह सुविधा बिड़ला समूह की ओर से रेल विभाग और इम्पेक्ट इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से यह चिकित्सा सुविधा गाजीपुर की जनता के लिए मुहैया कराई गई है।
उन्होंने कहा कि गाजीपुर में चिकित्सा सुविधा की स्थिति अच्छी नही है। इसलिए जनवरी में दो सचल चिकित्सा वाहन जिलें के ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़ने लगेगी। जिससे गरीबों को इलाज की अधिक सुविधा मिलने लगेगी। उन्होंने कहा कि वह लगातार प्रयास कर रहे है कि जिलें वालों को चिकित्सा की आधुनिक सुविधा प्राप्त हो। सिन्हा के पहुंचने पर यहां रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की ओर से गार्ड आॅफ आर्नर देकर स्वागत किया गया। इस समारोह में बोलते गाजीपुर नगर पालिका की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि वह यहां की जनता की सुविधा के लिए हर प्रयास करने के लिए पूरी तरह तैयार है। विधायक डॉ. संगीता बलवंत और जिलाधिकारी के. बाला जी ने भी समारोह को संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता रेल मंडल प्रबंधक राजीव अग्रवाल ने की।