Liberian Cargo MSC Elsa 3: लाइबेरियाई मालवाहक जहाज MSC ELSA 3 रविवार सुबह केरल के पास पूरी तरह समुद्र में पलट गया। यह जहाज 640 कंटेनर लेकर जा रहा था जिनमें से कुछ में बेहद खतरनाक माल रखा हुआ था। जहाज के पलटने से इसमें से तेल का रिसाव शुरू हो गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बचाव अभियान चलाया गया और क्रू के सभी सदस्यों को बचा लिया गया।
घटना को देखते हुए केरल राज्य आपदा प्रबंधन विभाग (SDMA) ने अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने लोगों से कहा है कि वह समुद्र के तट की ओर से आने वाली चीजों से दूर रहें।
होल्ड में पानी भर जाने की वजह से हुई घटना
Indian Coast Guard (ICG) ने बताया कि जहाज के एक होल्ड में पानी भर जाने की वजह से यह डूब गया। इसके बाद बचाव अभियान चलाकर सभी को बचा लिया गया। इस जहाज पर कुल 640 कंटेनर थे जिनमें से 12 कंटेनर्स में कैल्शियम कार्बाइड रखा हुआ था। इसके अलावा जहाज पर 84.44 मीट्रिक टन डीजल और 367.1 मीट्रिक टन फर्नेस ऑयल भी था।
‘हिंदू मजबूत नहीं होगा, तो कोई नहीं करेगा उनकी चिंता’
ICG की ओर से कहा गया है कि तेल फैलने की वजह से प्रदूषण का खतरा है लेकिन इसे देखते हुए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।
The Indian National Centre for Ocean Information Services (INCOIS) का कहना है कि फैला हुआ तेल 36-48 घंटों के भीतर अलपुझा, अंबालापुझा, अरट्टुपुझा और करुनागप्पल्ली के तटीय इलाकों तक पहुंच सकता है।
SDMA ने कहा है कि हालात की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई है और लोगों से उन चीजों से दूर रहने के लिए कहा गया है जिन्हें लेकर ऐसा शक हो कि वह इस डूबे हुए जहाज से निकली हैं और बहकर किनारे पर आ गई हैं। SDMA ने कहा है कि लोगों को ऐसी चीजों से कम से कम 200 मीटर दूर रहना चाहिए। INCOIS ने कहा है कि वह हालत पर नजर रख रहा है और सभी संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क में है।
निकाय चुनाव पर है BJP की नजर, अमित शाह इस ‘रणनीति’ से बिगाड़ देंगे विरोधियों का खेल?