हनीमून मना रहे एक कपल की उस समय जान पर बन आई जब होटल के कमरे में शीशा तोड़कर एक तेंदुआ घुस आया। घटना रविवार को नैनीताल में हुई, जहां रविवार को लगभग सुबह 5 बजे एक तेंदुआ तल्लीताल बाजार के एक होटल में घुस आया। कपल की किस्मत अच्छी रही कि तेंदुए ने उनपर हमला करने की वजाय बाथरूम में जा बैठा।
मेरठ के रहने वाले सुमित ने बताया, “सुबह करीब 4:45 पर अचानक खिड़की का शीशा टूटने की आवाज आने से मेरी आंख खुली। मैं यह देखकर हैरान रह गया कि एक तेदुंआ कमरे में घुस आया है। मैने तुरंत अपनी पत्नी समेत खुद को चादर से ढंक लिया और देखा कि तेदुंआ बाथरूम में जा रहा है। मैंने बाथरूम का गेट बाहर से बंद कर दिया और होटल स्टाफ को मदद के लिए बुलाया।”
होटल के मालिक अमित शाह ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को इसकी जानकारी दी।सूचना मिलने पर चिड़ियाघर और वन विभाग के कर्मचारी होटल पहुंचे, लेकिन तब तक तेंदुआ फरार हो चुका था। दरअसल बाथरूम में बंद तेंदुआ, वहां का भी कांच तोड़कर बाहर निकल गया था। हनीमून मना रहा यह कपल परिवार के साथ इस होटल में रुका था, परिवार के दूसरे सदस्य पास वाले कमरे में सो रहे थे।
जानकारी के मुताबिक कुत्तों का एक झुंड तेंदुए का पीछा कर रहा था और उन्हीं से बचते हुए वह होटल में घुस आया था। कमरे के अंदर सो रहे कपल ने तेंदुए को देख कम्बल में छुपकर जान बचाई। आपको बता दें पिछले महीने भी एक काला भालू नैनीझील में तैरता हुआ दिखाई दिया था और कुछ देर बाद वह जंगल में गायब हो गया था।
Read More: महिला ने बैंक लूटा, सारे पैसे हवा में उछाले और करने लगी पुलिस का इंतजार