उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर इलाके में एक तेंदुए ने तीन साल के एक बच्चे को अपना निवाला बना लिया। न्यूज एजेंसी PTI / भाषा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, देहरादून से सटे इलाके में यह संभवत: इस तरह की पहली घटना है।
एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी दी कि राजपुर इलाके के सींगली गांव में मंगलवार देर रात एक तेंदुआ घुस आया। यह तेंदुआ अपने घर के आंन में खड़े तीन साल के अयांश दीमन को उठा ले गया। तेंदुए ने अचनाक ही अयांश पर हमला किया और उसे फुर्ती से ले भागा।
बेटे को ले जाते देख चिल्लाई मां
अधिकारी ने बताया कि तेंदुए को अयांश को उठाकर ले जाते देख उसकी मां चिल्लाई जिसकी आवाज सुनकर मौके पर परिजन तथा अन्य गांव वाले इकटठा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और रात भर उसकी खोज के लिए अभियान चलाया गया।
सुबह गड्ढे में मिला अधखाया शव
उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह गांव के पास एक गड्ढे से अयांश का अधखाया शव बरामद हुआ। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन अधिकारियों से तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान तथा उससे सटे आबादी क्षेत्रों में तेंदुए घूमते दिखाई दे जाते हैं लेकिन संभवत: घर से बच्चे को उठाकर ले जाने का यह पहला मामला है।