दक्षिण कश्मीर के पुलवामा से पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के पांच कथित सदस्यों को एक बैंक डकैती मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के साथ ही मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में इस सप्ताह के शुरू में एक बैंक से हुई 14 लाख रूपए की लूट का खुलासा करने का वादा किया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि डकैती के सरगना, एक स्थानीय उग्रवादी और उसके दो विदेशी सहयोगी अभी भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी और लूट के नकदी बरामद करने का प्रयास हो रहा है। बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक की मलपुरा शाखा में 21 नवंबर को अज्ञात बंदूकधारियों ने डकैती की थी। प्रवक्ता ने कहा, ‘दुर्घटना संबंधी पुष्ट सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के चेवा कलां निवासी मोहम्मद इकबाल वानी को गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी के बाद और दो लोगों… चेवा कलां निवासियों फारूक अहमद भट और तनवीर आलम वानी की गिरफ्तारी हुई।’

उन्होंने कहा, ‘पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ओजीडब्ल्यू (ओवर द ग्राउंड) मॉड्यूल चलाते हैं। उन्होंने खुलासा किया कि मलपुरा शाखा को लूटने की योजना लेलहार काकपुरा निवासी आरिफ दार उर्फ अबु हैबत-उल-लाह ने दो अन्य विदेशी आतंकवादियों के साथ मिलकर बनायी थी। दार कश्मीर-ए-तैयबा संगठन का सक्रिय स्थानीय आतंकवादी है। अन्य दो विदेशी आतकंवादियों के कोड की पहचान अबु अली और अबु इस्माइल के रूप में हुई है।’

प्रवक्ता ने कहा, इन्होंने ने ही डकैती के लिए परिवहन, उपकरण और रेकी सहित सभी सुविधाएं मुहैया करायी थीं। उन्होंने कहा, ‘समूह ने चेवा कलां निवासियों तनवीर भट और रकीब राथेर की भी सेवाएं ली थीं। उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है।’ प्रवक्ता ने कहा कि अपराध में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी तथा लूट की नकदी बरामद करने का प्रयास चल रहा है।