जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में शनिवार (29 अक्टूबर, 2022) को भूस्खलन के कारण बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है और 6 लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है। यह हादसा द्रबशाला इलाके में निर्माणाधीन रातले पावर प्रोजेक्ट में हुआ है। बता दें कि इस लैंड स्लाइड में गुफा में 6 लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्हें निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मेगा पावर प्रोजेक्ट साइट पर भारी भूस्खलन हुआ। इस हादसे में एक जेसीबी चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है और कुछ पुलिसकर्मी मौके पर हैं।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि फंसे हुए लोगों को निकालने और बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आवश्यकतानुसार, अतिरिक्त सहायता प्रदान की जा रही है। इस हादसे को लेकर मैं जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।

उन्होंने कहा, “निर्माणाधीन रातले पावर प्रोजेक्ट के मौके पर भूस्खलन की जानकारी मिलने पर किश्तवाड़ के डीसी से बात की। दुर्भाग्य से इस हादसे में जेसीबी चालक की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर राहत बचाव टीम भेजी गई। इस हादसे में करीब 6 लोगों के मलबे में फंसने की जानकारी है।”

बता दें कि इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर के किश्वतवाड़ जिले में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया था। यह हादसा जिले के चुग गांव में हुआ था। इस हादसे में करीब 20 से 30 घर जलकर खाक हो गए थे। बाद में सेना और पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया। राहत भरी बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे।

घटना की सूचना मिलते ही सेना के जवान और पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। सेना और पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग को बुझाया। प्रशासन ने आग में जलकर खाक हुए घरों के परिवारों के लिए फिलहाल ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था कर दी थी और प्रभावित परिवारों को मदद का भी आश्वासन दिया था।