गुजरात के सावरकुंडला तालुका स्थित वंदा पुलिस स्टेशन में एक महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई। आरोपी एसआई का नाम चेतना कनसागरा हैं। उसे सावरकुंडला स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। दरअसल महिला एसआई ने आरोपी से थाने न आने के बदले में रिश्वत में एयर कंडीशनर की डिमांड की थी। आरोपी ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दे दी। आरोपी का कहना है कि एसआई चेतना पहले भी काफी पैसे ऐंठ चुकी थी। उसकी मांगें बढ़ती जा रही थीं।
क्या था मामला : एसीबी यानि (एंटी करप्शन ब्यूरो ) के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वंदा पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 306 के तहत शिकायत दर्ज थी। उसे कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी थी, लेकिन उसे वंदा पुलिस थाने में हर महीने पेश होने का आदेश दिया गया। ऐसे में चेतना ने आरोपी युवक से कहा कि अगर वह उसकी डिमांड पूरी करेगा तो उसे हर महीने थाने के चक्कर नहीं काटने पडे़ंगे। एसीबी ने बताया कि चेतना ने आरोपी से पहले ही 75 हजार रुपए ले लिए थे, लेकिन उसकी मांगें लगातार बढ़ रही थीं। साथ ही, वह आरोपी को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी देती थी।
ऐसे पकड़ी गई रंगेहाथ : महिला एसआई चेतना ने आरोपी युवक से एयर कंडीशनर की मांग की तो उसने एसीबी से शिकायत कर दी। एसीबी अधिकारियों ने एसआई को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। आरोपी एसी खरीदकर जैसे ही एसआई के दफ्तर पहुंचा तो एसीबी अधिकारियों ने एसी का इनवॉइस जब्त कर लिया। साथ ही, चेतना को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
