Kumbh Mela 2019: प्रयागराज कुंभ मेले में संगम स्नान को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अहम निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कुंभ मेले में नहाती महिलाओं की तस्वीरें दिखाने पर रोक लगाई है। कोर्ट ने कहा, ‘प्रिंट और विजुअल मीडिया सुनिश्चित करे कि संगम में स्नान करती या डुबकी लगाती महिलाओं की तस्वीरें प्रकाशित न हों। यदि किसी पब्लिकेशन ने ऐसा किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
कुंभ मेला अधिकारी को मिले निर्देशः कोर्ट की यह चेतावनी अश्लीलता पर रोक लगाने के संदर्भ में दी गई है। इस संबंध में कई बार आवाजें उठती रही हैं। इस तरह की गतिविधियों से महिलाओं की गरिमा और देश की संस्कृति को नुकसान पहुंचता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कोर्ट ने कहा है कि घाट से सौ मीटर तक के दायरे में फोटोग्राफी प्रतिबंधित की गई है। इसके बावजूद अखबारों में स्नान करती महिलाओं के फोटो छापे जा रहे हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया भी दिखा रहा है। कोर्ट ने कुंभ मेलाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह मीडिया को कोर्ट के आदेश की जानकारी देकर अनुपालन सुनिश्चित करे।’
4 मार्च तक चलेगा प्रयागराज कुंभः गौरतलब है प्रयागराज में 15 जनवरी से कुंभ मेला लग रहा है जो 4 मार्च तक लगेगा। भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और ध्यान के इस सबसे बड़े समारोह में हर बार करोड़ों लोग शिरकत करते हैं। इस दौरान पवित्र नदियों में स्नान करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से पुण्य मिलता है और मन को शांति मिलती है। प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है। प्रयागराज कुंभ में कई लोग कल्पवास भी करते हैं।