कवि कुमार विश्वास ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जयशंकर प्रसाद की एक कविता ट्विटर पर पोस्ट की। इसके बाद ट्रोल्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया। हालांकि, कुमार विश्वास ने भी पलटवार करते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव का परिणाम देखने की बात कह डाली। वहीं, अन्य यूजर्स ने कुमार विश्वास पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शख्स को जमकर घेरा। ।

यह है मामला : बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कुमार विश्वास ने जयशंकर प्रसाद की कविता ‘नारी! तुम केवल श्रद्धा हो’ का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया था। जयशंकर प्रसाद की इस कविता को कुमार विश्वास ने खुद वीडियो बनाया और बोल भी दिए हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।

यह कहा यूजर ने : ट्विटर पर एक यूजर ने कवि जयशंकर प्रसाद के लिए अभद्र टिप्पणी करते हुए कुमार विश्वास पर निशाना साधा। उसने लिखा, ‘‘थू है ऐसे कवि पर, जिसने इस कविता में नारी को केवल श्रद्धा माना है और ऐसी वाहियात पक्तियां लिखीं। ये सामंती मानसिकता की पंक्तियां चुनकर आपने अपनी मानसिक स्तर का परिचय दिया है।’’ यह टिप्पणी मुबिन जहूरुद्दीन नामक यूजर ने की थी।

विश्वास ने दिया यह जवाब : कुमार विश्वास ने अभद्र टिप्पणी करने वाले को करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘‘हे जहर उद्दीन जी, ये पक्तियां मेरी नहीं, बल्कि विश्व के सबसे बड़े कवियों में से एक, स्वतंत्रता सेनानी, चंद्रशेखर आजाद के मित्र, नेहरू जी के प्रिय कवि स्वर्गीय जयशंकर प्रसाद जी की हैं। आप कांग्रेस से हैं। थूक बचाकर रखें, मई में फिर काम आएगा।’’