Haryana Politics: हरियाणा के पूर्व कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। बिश्नोई के साथ उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई भी बीजेपी में शामिल हुईं हैं। बिश्नोई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी की सदस्यता दिलवाई इस दौरान मंच पर राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि उनके पास कांग्रेस के 7 पूर्व विधायकों की एक और लिस्ट है जिन्हें वो सीएम खट्टर को सौंप देंगे। इस लिस्ट के लोगों को जब सीएम खट्टर कहेंगे तब मैं बीजेपी की सदस्यता दिलवा दूंगा।

गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिश्नोई दंपति का बीजेपी में ज्वाइन करने पर स्वागत किया। सीएम खट्टर ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई पिछले काफी समय से उनके संपर्क में थे राज्यसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी की मदद की और बिना किसी शर्त के वो बीजेपी में शामिल हुए हैं। ये दूसरा मौका है जब बिश्नोई ने कांग्रेस छोड़ी है। दरअसल कुमारी शैलजा के इस्तीफा देने के बाद वो चाहते थे कि उन्हें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बना दे लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया जिसकी वजह से उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

State Congress President चौधरी उदयभान ने बोला बिश्नोई पर हमला

हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान से जब कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देने और बीजेपी ज्वाइन करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सख्त लहजे में जवाब देते हुए कहा, ‘कुलदीप की क्या औकात जो कांग्रेस के विधायक तोड़ दे, वो अपने 7 विधायक तो संभाल नहीं पाए कांग्रेस के विधायकों को क्या तोड़ेंगे’ उदयभान ने आगे कहा, ‘अभी कुछ दिनों पहले ही वो चौधरी भूपेंद्र सिंह हूडा के पीछे-पीछे घूमते रहते थे कि जी हमें अध्यक्ष बनवा दो हरियाणा कांग्रेस का। बिश्नोई अपना अहंकार छोड़कर अपनी सीट बचाने की कोशिश करें आने वाले चुनावों में कांग्रेस उनसे जमकर मुकाबला करेगी और उन्हें हराएगी।’

बिश्नोई ने दिया Ex CM हुडा को चैलेंज

वहीं आदमपुर सीट को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हूडा को चैलेंज किया है कि वो 10 सालों तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं अगर उन्हें इतना घमंड है हरियाणा विधानसभा को लेकर तो वो आदमपुर से चुनाव लड़कर दिखाएं। उन्हें सच्चाई का एहसास हो जाएगा। इस दौरान कुलदीप बिश्नोई ने ये भी कहा कि मेरे साथ 7 पूर्व विधायकों की लिस्ट है जो जल्दी ही बीजेपी ज्वाइन करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो कांग्रेस के कुछ और विधायकों नेताओं से भी बात करूंगा।

चौधरी वीरेंद्र सिंह ने Huda पर कसा तंज

चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा, कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी ज्वाइन की। ये सवाल नहीं बल्कि सवाल ये है कि किन कारणों से कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस छोड़कर जाना पड़ा। उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हूडा पर तंज कसते हुए कहा, कि जरूरी नहीं है कि आप सत्ता में रहते हुए ही लोगों की सेवा कर सकते हो बल्कि आप तो सत्ता के बाहर रहकर भी लोगों की सेवा कर सकते हैं। ऐसे में हूडा के नेतृत्व पर सवाल खड़ा होता है कि आखिर वो हरियाणा कांग्रेस के लिए क्या कर रहे हैं उनके अपने ही नेता पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि कांग्रेस ने भूपेंद्र हूडा को सबकुछ सौंप दिया है अब देखना ये है कि भूपेंद्र हूडा इस किरदार को कहां तक ले जा पाते हैं।’