पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक गांव में एक 33 वर्षीय महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र करेक उसके साथ मारपीट करने और उसकी बायें हाथ की दो उंगलियां काट देने का मामला सामने आया है। महिला को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। शिकायत के अनुसार महिला की गाय पड़ोसी के खेत में घुस कर चरने लगी जिसपर उन्होंने गाय की बेदर्दी से पिटाई शुरू कर दी।

जब पीड़ित महिला अपना गाय को छुड़ाने गई तो उन्होंने महिला पर ही हमला कर दिया। इसके बाद महिला का बेटा अपनी मां को बचाने गाया तो उसके साथ भी मार पीट की गई। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों हारून शेख, लालू शेख, इफ्तार शेख, अहमद शेख और तीन स्थानीय युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है।