पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करके 32 हजार रुपए लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित के अनुसार साइबर ठगों ने उन्हे एक ऐप इंस्टॉल करने को कहा जिसके बाद उसके अकाउंट से पैसे उड़ा लिए गए। मामले की जांच कर रही पुलिस ने इसके पीछे फेक बीपीओ के पूर्व कर्मचारियों का हाथ बताया जा रहा है।
ऐप इंस्टॉल करवाकर की ठगीः दरअसल पूरा मामला कोलकाता के बेनियापुकुर इलाके का है। जहां डॉक्टर संदीप घोष को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया है। घोष के अनुसार उन्हें एक हॉलीडे पैकेज बुक करना था और इसके लिए उन्हें एक ऐप इंस्टॉल करने को कहा गया। ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ठगों ने घोष के पेमेंट करने के पहले ही उनके खाते से करीब 32 हजार चुरा लिए। जैसे ही घोष को अपने ठगने का एहसास हुआ वैसे ही उन्होंने मामले की शिकायत बेनियापुकुर थाने में की। वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
National Hindi News, 2 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
फेक बीपीओ के पूर्व कर्मचारियों का हाथः वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस नए तरीके के धोखा के पीछे फेक बीपीओ के पूर्व कर्मचारियों का हाथ हो सकता है। पुलिस का यह भी कहना है कि ऐसे ठग शहर के दक्षिणी किनारे में ज्यादा पाए जाते हैं जो लोगों के लैपटॉप को हैक कर उन्हें धोखा देते हैं। बता दें कि पुलिस और आरबीआई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वालों के लिए अलग अलग जागरुकता अभियान चला कर ऐसे फ्रॉड के बारे में सचेत कराती रहती है। वहीं इस मामले में बैंकिंग एक्सपर्ट का कहना है- ‘सभी स्मार्टफोन में ऐसे डाउनलोड लिंक साइबर ठगों द्वारा भेजे जाते हैं जो पीड़ितों के फोन को पूरा कंट्रोल कर लेता है। ऐप जैसे एनिडेस्क ऐप लोगों के मोबाइल के एक्सेस दूसरे को दे देता है जिससे ऐसे ठगी को अंजाम देना संभव हो जाता है।’