भारतीय वायुसेना (IAF) को सोमवार (25 मार्च) को 4 चिनूक सीएच-47आई हेलिकॉप्टर मिल गए हैं, जो चंडीगढ़ स्थित एयर फोर्स स्टेशन 12 विंग पहुंच चुके हैं। अमेरिकी कंपनी बोइंग द्वारा बनाए गए इन हेलिकॉप्टर से भारतीय सेना की ताकत बढ़ेगी। बता दें कि अमेरिका ने पाकिस्तान के एबटाबाद में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के कीलिंग ऑपरेशन में भी इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया था। आइए जानते हैं इन हेलिकॉप्टर की खासियत, जिन पर दुनिया के 26 देश भरोसा जताते हैं।
पहाड़ी इलाकों में हेवी लिफ्ट के लिए सक्षम : सीएच-47 चिनूक एडवांस्ड मल्टी मिशन हेलिकॉप्टर है। यह करीब 11 हजार किलो तक के हथियार और सैनिकों को आसानी से लिफ्ट करने में सक्षम है। पहाड़ी इलाकों में यह आसानी से उड़ान भर सकता है।
National Hindi News Today Live: दिनभर की बड़ी खबरें यहां पढ़ें
मानवीय व राहत अभियानों में भी करेगा मदद : चिनूक वर्टिकल लिफ्ट प्लैटफॉर्म हेलिकॉप्टर है। इसका इस्तेमाल सैनिकों, हथियारों, उपकरणों और ईंधन ढोने में किया जा सकता है। वहीं, मानवीय और आपदा राहत अभियान में भी इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।
भिन्न भौगोलिक परिस्थितियों में आसान संचालन : चिनूक हेलिकॉप्टर में पूरी तरह एकीकृत डिजिटल कॉकपिट मैनेजमेंट सिस्टम है। इसमें कॉमन एविएशन आर्किटेक्चर कॉकपिट और एडवांस्ड कॉकपिट प्रबंध विशेषताएं भी हैं, जिसके चलते इस हेलिकॉप्टर को दुनिया की अलग-अलग भौगोलिक परिस्थितियों में आसानी से संचालित किया जा सकता है।
26 देशों का भरोसेमंद है चिनूक : यह हेलिकॉप्टर अमेरिकी सेना के अलावा कई देशों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। फरवरी 2007 में नीदरलैंड इस हेलिकॉप्टर को खरीदने वाला पहला विदेशी खरीदार था। उसने CH-47F के 17 हेलिकॉप्टर खरीदे थे। 2009 में कनाडा ने CH-47F के 15 हेलिकॉप्टर लिए थे, जिनका वर्जन अपग्रेड हो चुका था। दिसंबर 2009 में ब्रिटेन ने भी 24 हेलिकॉप्टर अपनी सेना में शामिल किए। 2010 के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार में 10 चिनूक हेलिकॉप्टर खरीदे थे। वहीं, सिंगापुर ने 2016 में 15 हेलिकॉप्टर का ऑर्डर दिया था। अब तक कुल 26 देशों के पास चिनूक हेलिकॉप्टर हैं।
अब तक इतने वैरिएंट बने : अमेरिकी कंपनी बोइंग इसके करीब 15 वैरिएंट बना चुकी है। इनमें एचसी-1बी, सीएच-47ए, एसीएच-47ए, सीएच-47बी, सीएच-47सी, सीएच-47डी, एमएच-47डी, एमएच-47ई, सीएच-47ए, एमएच-47जी, सीएच-47जे, एचएच-47 शामिल हैं। भारत ने सीएच-47आई वैरिएंट खरीदा है, जो काफी एडवांस्ड है।