देश की न्याय व्यवस्था के बारे में टिप्पणी करते हुए भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने बुधवार को कहा कि हिरण मारने पर एक व्यक्ति को जेल हो जाती है लेकिन किसी को रौंदेन पर वह छूट जाता है। कीर्ति आजाद ने लोकसभा में वाणिज्यिक अदालतों के गठन संबंधी एक विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘हिरण मारने पर आदमी जेल जाता है लेकिन किसी को रौंदने पर छूट जाता है।’’
उन्होंने आम आदमी के लिए त्वरित न्याय की जरूरत को रेखांकित करते हुए कहा कि न्यायिक प्रणाली में भी आईएएस आईपीएस अधिकारियों की संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तर्ज पर परीक्षा होनी चाहिए। कीर्ति आजाद ने न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘एक पुरानी कहावत है कि यदि आप कानून जानते हैं तो आप वकील हैं लेकिन यदि आप जज को जानते हैं तो आप अच्छे वकील हैं।’’