Khan Sir Arrested: मशहूर टीचर खान सर को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पटना में BPSC की प्रारंभिक परीक्षा में हुए बदलावों को लेकर इस समय बवाल जारी है। शुक्रवार को भी भारी संख्या में छात्र नए बदलावों को लेकर बवाल काट रहे थे, उसी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। अब जब स्थिति ज्यादा बिगड़ी तो खान सर खुद छात्रों के समर्थन में उतर आए। लेकिन तब पटना पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।

Khan Sir हिरासत में क्यों?

अब बताया जा रहा है कि खान सरकार को पुलिस ने छोड़ दिया है। असल में जैसे ही खान सरकार को हिरासत में लिया गया, छात्रों ने थाने का ही घेराव कर लिया और फिर पुलिस को खान सर को छोड़ना पड़ा। अब जानकारी के लिए बता दें कि प्रशासन BPSC की प्रारंभिक परीक्षा नॉर्मलाइजेशन करने की तैयारी कर रहा है, उसी बदलाव को कई छात्रों के खिलाफ मान रहे हैं। उसी वजह से खान सर भी विरोध में उतर गए थे और उन्होंने छात्रों का समर्थन करने की ठानी।

सीएम से ज्यादा है फडणवीस की हैसियत

खान सर ने क्या बोला?

मीडिया से बात करते हुए खान सरकार ने कहा कि यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि चाणक्य की धरती पर परीक्षा से एक हफ्ते पहले हमे इस तरह से विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। हम चाहते हैं कि BPSC के प्रेसिडेंट खुद यहां आएं और आश्वासन दें कि नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा और परीक्षा एक ही शिफ्ट में की जाएगी। जब तक हमे आश्वासन नहीं मिल जाता कि नॉर्मलाइजेशन नहीं होगी, हम यहां से नहीं हटने वाले।

BPSC परीक्षा पर विवाद

वौसे खान सर के अलावा छात्र नेता दिलीप को भी पटना पुलिस ने हिरासत में लिया था। पुलिस ने तो यहां तक चेतावनी दे दी थी कि प्रदर्शनकारियों को घटनास्थल से हर कीमत पर हटना पड़ेगा। लेकिन उसी रवैये ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को और ज्यादा नाराज कर दिया और फिर एकजुट होकर बवाल काटा गया। अभी के लिए कोई भी फैसला नहीं लिया गया है, ऐसे में BPSC परीक्षा को लेकर स्पष्टता की कमी है। लेकिन अब तो इस विवाद के केंद्र में खान सर आ गए हैं, ऐसे में हर कोई उनके बारे में और जानना चाहता है। अगर आपको भी खान सर की फुल स्टोरी जाननी है तो यहां क्लिक करें