पंजाब में दीवार पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ का स्लोगन लिखा होने के बाद कुमार विश्वास ने पंजाब की आप सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि देश मेरी चेतावनी को याद रखे। पंजाब के फरीदकोट की स्थानीय बाजीगर बस्ती के एक पार्क की दीवार पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लिखे देखे गये। ये नारे एक सफाई कर्मी ने देखे। जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद शहर की सुरक्षा बड़ा दी गई है और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले पर एसएसपी फरीदकोट अवनीत कौर का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है। आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।
इस घटना से पहले पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस दफ्तर के बाहर धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं। राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि सूबे में शांति व्यवस्था खराब करने की कोशिशें की जा रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी बीच हिमाचल प्रदेश में भी खालिस्तानी झंडा लगाने की खबर आई थी। दोनों घटनाओं पर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ी थी।
कुछ दिन पहले अलगाववादी समूह ‘सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे)’ ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें दावा किया गया है कि धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उठाए गए ‘खालिस्तान’ झंडे सिख कार्यकर्ताओं के माध्यम से भेजे गए थे, जो मंडी में अरविंद केजरीवाल जनसभा में भाग लेने के लिए भगवंत मान के साथ गए थे। तब भी कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि देश को मेरी चेतावनी याद रहे।
पटेल साहब पाटीदार नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘ हिमाचल प्रदेश में तो बड़े-बड़े ज्ञान दे रहे थे अरविंद केजरीवाल और सिसोदिय, अब यही ज्ञान भगवंत मान को दें।’
निरंजन भरोट नाम के यूजर ने लिखा- ‘कोई भी ये कायराना हरकत कर सकता है। चुनाव में मुंह की खाने वाले भी हो सकते हैं।’
कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता व कवि कुमार विश्वास को सीआरपीएफ कवर वाली वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. कुमार विश्वास अब सीआरपीएफ जवानों के सुरक्षा घेरे में रहते हैं. गृह मंत्रालय ने कुमार विश्वास को Y कैटगरी की सिक्योरिटी दी है।