एर्नाकुलम जिले के प्रवासी कामगार बहुल इलाके में श्रमिक कैंपों में तंबाकू और नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केरल आबकारी विभाग ने आज तकरीबन 4,000 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया और 21 लोगों को हिरासत में लिया।  राज्य आबकारी आयुक्त रिषिराज सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि आबकारी और पुलिस विभागों के अधिकारियों की टीमों ने अलुवा, अंगामले, पेरूमबवूर और मुवात्तुपुझा में श्रमिक कैंपों में तलाशी अभियान चलाया और प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादन जब्त किया। उन्होंने बताया कि जब्ती के मामले में 21 लोगों को हिरासत में लिया गया जिसमें से अधिकतर प्रवासी कामगार हैं। सिंह ने बताया, ‘‘इन इलाकों से करीब 3800 से 4000 किलोग्राम प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त किया गया।’’