केरल के पुत्तिंगल मंदिर में हुए भीषण आग हादसे को लेकर मंदिर प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली महिला को धमकी मिलने की बात सामने आई है। पकंजाक्षी नाम की महिला का घर इस हादसे में पूरी तरह बर्बाद हो गया। पकंजाक्षी पिछले चार सालों से मंदिर प्रशासन से आतिशबाजी की परंपरा खत्म करने की मांग कर रहीं थी। इस हादसे से कुछ दिन पहेल ही उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत देकर आतिशबाजी प्रदर्शन पर रोक लगाने के मांग की थी। इसी सिलसिले में उन्हें धमकी दी जा रही है। शिकायतकर्ता पकंजाक्षी ने कहा, ” उसके बेटे को शिकायत याचिका वापस लेने की धमकाया गया है। ” इसके अतिरिक्त मंदिर ट्रस्ट से जुड़े एक और आदमी ने उनके घर आकर उनके साथ गाली-गलौच की ताकि वो शिकायत वापस ले लें।
बेटे प्रकाश ने मीडिया को बताया कि, ” मंदिर के पास यह घर चार साल पहले बनवाया गया था। पहले ही साल में आतिशबाजी के कारण बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा था। घर के दरवाजे जल गये थे। उसके बाद से हर साल इस कार्यक्रम के दौरान हम घर से दूर चले जाया करते थे। इस बार भी जब यह हादसा हुआ हम घर पर नहीं थे।”
Read Also: Kerala fire: नवाज ने किया पीएम मोदी को फोन, अब तक 5 हिरासत में
पकंजाक्षी ने कहा कि इस इलाके के लोगों ने कभी इसकी शिकायत नहीं की क्योंकि उन्हें लगता है कि यह आतिशबाजी शुभ है इसके कारण उन्हें फायदा होता है। लेकिन इस हादसे के बाद उनके परिवार ने इस मसले को जिला प्रशासन के सामने ले जाने का मन बना लिया। उन्होंने कहा,” हर साल आतिशबाजी से होने वाला धुआँ मेरे स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है। मुझे दिल की बीमारी है। मुझे हर साल अपना घर छोड़ना पड़ता है जो मंदिर से सिर्फ 25 मीटर की दूरी पर है।” जिला प्रशासन की तरफ से उनकी शिकायत की जांच करने एक अधिकारी भेजा गया है। पकंजाक्षी अपने दामाद और बेटी के घर पर रहने को मजबूर हैं क्योंकि उनका अपना घर इस हादसे में तबाह हो चुका है।
Pankajakshi who lives 50 m frm Puttingal Temple & has been fighting with authorities against fireworks fr past 4 yrs pic.twitter.com/bw1ZRFSCm8
— ANI (@ANI_news) April 11, 2016