केरल की कुछ बसें मंगलवार (तीन जुलाई) को सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहीं। वजह थी- इन बसों पर पेंट किए गए सनी लियोनी और मिया खलीफा सरीखे कई एडल्ट स्टार्स के फोटो। सबसे पहले @Basi_cally नाम के अकाउंट से बस के फोटो टि्वटर पर शेयर किए गए। जैसे ही ये तस्वीरें अन्य यूजर्स के सामने आईं, वे भी उन्हें देखकर हैरान रह गए।

यूजर्स इसके बाद जमकर इस मसले पर मजे लेने लगे। लोगों ने कहा कि इन बसों में आपको सीरियस साथी नहीं मिलते। हमारे राज्य में तो बसों पर इस तरह की चीजें नहीं दिखतीं। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि आप जब भी डॉक्टर, प्लंबर, साइंटिस्ट, टीचर, डिलिवरी बॉय, ड्राइवर, पुलिस वाले का ध्यान आकर्षित करना चाहें, आप एक फोटो के जरिए वैसा कर सकते हैं।

बसें देखने में काफी रंग-बिरंगी मालूम देती हैं, जिन पर इस तरह पोर्न स्टार्स की तस्वीरें बनाई गई हैं। (फोटोः टि्वटर)

टि्वटर पर जिन बसों की तस्वीरें वायरल हुईं है, उन पर ‘चीकूज’ लिखा है। दावा किया जा रहा है कि ये बसें यहां के चीकूज टूर एंड ट्रैवल्स की निजी बसें हैं। @Basi_cally ने इन्हें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “केरल में बस, जहां आपको सीरियस साथी नहीं मिलता।”

तस्वीरों में बसें बाहर से देखने में काफी रंग-बिरंगी नजर आ रही थीं। सनी और मिया के अलावा इन पर एडल्ट स्टार जॉनी सिंस, केरियन ली, एवा एडम्स, एलैटा ओशियन, मिया माल्कोवा की बड़ी-बड़ी तस्वीरें पेंट की गई थीं।

टि्वटर पर यह मामला इतना वायरल हुआ कि एडल्ट स्टार केरियन ली को भी इस बारे में पता लगा। उन्होंने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। वह इन फोटो को देखकर खुश हुए और लिखा, “इंप्रेसिव।” वहीं, बाकी लोगों ने इस तरह से फोटोज पर मजे लिए, देखिए-