केरल में टोल फीस मांगने पर एक विधायक बुरी तरह भड़क उठे। ऑडी कार से निकले और टोलकर्मी को गालियां देने लगे। इतना ही नहीं, तेवर में वह वहां लगा बैरीकैड भी तोड़ बैठे। विधायक के साथ उस दौरान कुछ और लोग भी थे। वे भी हंगामे में शामिल थे। ये सब देख टोलकर्मी भी दंग रह गया। फौरन उसने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।
पीटीआई के मुताबिक, यह मामला यहां के थिस्सुर से जुड़ा है। मंगलवार (17 जुलाई) को पंजूर से विधायक पीसी जॉर्ज कोच्चि जा रहे थे। पलियेक्करा इलाके में टोल प्लाजा पर जैसे ही उनकी लग्जरी कार को रोका गया, तो वह और उनके साथी उस पर गर्मा गए।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, टोल फीस मांगे जाने पर वह और उनके साथ कार में बैठे लोग बाहर निकले। आगे देखें घटना के दौरान क्या हुआ था-
#WATCH: Kerala Independent MLA PC George create ruckus at toll plaza in Thrissur, over payment of toll fee, and vandalises the barricade. A complaint has been filed. (Source: CCTV footage) (17.07.2018) pic.twitter.com/gNY2UWCvSb
— ANI (@ANI) July 18, 2018
पुलिस का कहना है कि टोलकर्मी को विधायक की गाड़ी को पास कराने में थोड़ी सी देर हो गई थी, जिसके बाद वह अपना आपा खो बैठे थे। चूंकि टोलकर्मियों ने इस मामले को लेकर शिकायत नहीं दी, लिहाज पुलिस में अभी तक इस बाबत मामला नहीं दर्ज किया गया।
उधर, विधायक जॉर्ज की इस मामले पर सफाई आई है। उन्होंने कहा है कि कार पर एमएलए वाला बोर्ड होने के बाद भी उनकी गाड़ी को जाने नहीं दिया जा रहा था। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जॉर्ज विवादों में घिरे हों। आरोप है कि बीते साल फरवरी में उन्होंने कैंटीन में काम करने वाले एक लड़के को थप्पड़ जड़ दिया था। कारण सिर्फ यह था कि उस लड़के को खाना लाने में थोड़ी देर हो गई थी।
वहीं, पिछली साल जून में उन्होंने कुछ लोगों पर पिस्तौल लहराते हुए उन्हें धमकाया था। वे लोग भूमि विवाद को लेकर विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। फिलहाल जॉर्ज केरल जनपक्षम पार्टी के संस्थापक हैं।