केरल के बहुचर्चित कथित नन रेप कांड में नया मोड़ आ गया है। केरल पुलिस ने रेप के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्क्ल को शुक्रवार (21 सितंबर) को गिरफ्तार कर लिया। केरल पुलिस लगातार तीन दिन से आरोपी बिशप से पूछताछ कर रही थी। फ्रेंको मुलक्कल ने मंगलवार को केरल उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई 25 सितंबर को होने वाली है। बिशप फ्रेंको मुलक्कल ने अग्रिम जमानत याचिका में दावा किया है कि उनके खिलाफ आरोप मिथ्या हैं और बदला लेने के लिए लगाए गए हैं। जालंधर के बिशप फ्रैंकाे मुलक्कल को 16 सितंबर को बिशप के पद से हटा दिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला वेटिकन के संज्ञान में भी लाया गया था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय चर्च के प्रतिनिधियों ने वेटिकन में इस मामले को उठाया था।

वहीं केरल के निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज एक बार फिर से आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के पक्ष में आगे आए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में विधायक ने दावा किया है कि उनके पास रेप का आरोप लगाने वाली नन के ​आरोपी बिशप के साथ फोटो हैं। ये फोटो कथित रेप की घटना के अगले दिन लिए गए थे। विधायक पीसी जॉर्ज का दावा है कि नन इन फोटोग्राफ में खुश दिख रही है।

विधायक पीसी जॉर्ज ने कहा, ” मेरे पास नन के फोटोग्राफ और वीडियो हैं जिनमें वह मुलक्कल के साथ दिख रही हैं। ये उस कथित घटना के ठीक एक दिन बाद के हैं। जांच एजेंसियां फ्रैंको मुलक्कल को फंसाने की कोशिश कर रही हैं। आरोप लगाने वाली नन खुश और प्रसन्नचित्त दिखाई पड़ रही है। चूंकि कानून ने इस पर प्रतिबंध लगा रखा है, इसलिए मैं तस्वीरों को यहां नहीं दिखा रहा हूं।”

पीसी जॉर्ज ने आगे कहा,” मैं इन वीडियो और तस्वीरों को जांच टीम के सामने प्रस्तुत करने के लिए तैयार हूं। लेकिन जांच अधिकारियों में से एक मुलक्कल को फंसाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने फोटोग्राफर को धमकाया और उससे बयान दिलवाया कि फोटो लेते वक्त पीड़िता नन दुखी और निराश दिख रही थी।”

वैसे बता दें कि जून 2018 में केरल की नन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने उसके साथ 13 बार बलात्कार किया है। ये घिनौना अपराध कथित तौर पर मई 2014 के बाद दो सालों तक किया गया। मामले में 28 जून को कोट्टायाम पुलिस ने केस दर्ज किया और पिछले महीने भी मुलक्कल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

पहले भी विधायक पीसी जॉर्ज इस कांड में नन को ही गुनाहगार ठहराने वाले आपत्तिजनक बयान देते रहे हैं। एएनआई से बातचीत करते हुए विधायक पीसी जॉर्ज ने कहा था, ”इसमें कोई शक नहीं कि नन एक वेश्या है। 12 बार उसने मजे लिए और 13वीं बार ये बलात्कार हो गया। जब पहली बार रेप हुआ तो उसने शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई।”

वहीं आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने एएनआई से कहा, ‘पुलिस ने मुझसे 9 घंटे तक पूछताछ की और उसका भी बयान लिया, जिसमें विरोधाभास था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कौन सच बोल रहा है। मैंने सुना है कि वे विरोध कर रही हैं। विरोध करने का उन्हें अधिकार है।’ आरोपी मुलक्कल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोग जो चर्च के खिलाफ हैं, वे इन सिस्टर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह एक साजिश है और कई लोग परिस्थिति का फायदा उठा रहे हैं। वे सिस्टर्स को सबसे आगे रख रहे हैं।’