केरल के एक विद्यालय में कक्षा एलकेजी के बच्चे के स्कूल में बंद होने का मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार (10 दिसंबर) की है। बताया जा रहा है कि एक एलकेजी छात्र जब स्कूल के बाद घर नहीं पहुंचा तो उसके मां बाप परेशान हो गए और स्कूल से संपर्क किया। पता करने पर स्कूल द्वारा बच्चे के क्लास में ही सो जाने और इसके बाद स्कूल अधिकारियों द्वारा क्लास का दरवाजा बंद कर देने की बात सामने आई है। इसके बाद बच्चे के मां बाप ने इसकी शिकायत स्कूल से की। फिलहाल बच्चे की हालत ठीक है।

क्या है पूरा मामलाः बच्चे के मां बाप ने बताया कि उनका बेटा कक्षा में पढ़ते-पढ़ते सो गया था और इसके बाद स्कूल अधिकारियों ने बाहर से ताला लगा दिया था। बच्चा जब घर नहीं पहुंचा तब उसके माता-पिता उसे ढूंढते हुए स्कूल पहुंचे। ढूंढने पर बच्चा कक्षा में सोता हुआ मिला। इसके बाद बच्चे के मां बाप ने इसकी शिकायत की।

Hindi News Today, 11 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

शिक्षक ने मांगी मां बाप से माफीः आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वैसे माता-पिता ने कोई शिकायत नहीं की है। लेकिन ओट्टापलम के सहायक शिक्षा अधिकारी विद्यालय पहुंचे और उन्होंने जांच की। उसके बाद कक्षा शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि शिक्षक ने बच्चे के माता-पिता से माफी भी मांग ली है। वहीं इसमें राज्य बाल अधिकार आयोग ने भी मामला दर्ज कर लिया है।

अन्य घटनाः ऐसे ही एक अन्य घटना सामने आया था जिसमें कोझिकोड के एलकेजी के एक बच्चे की आंख में चोट लग गई थी। इसमें उसके सहपाठी ने कलम चुभो दी थी। इस घटना के बाद शिक्षकों पर यह आरोप लगा कि वे लोग बच्चे को अस्पताल नहीं ले गए थे और बाद में उसकी मां उसे डॉक्टर के पास ले गई थी। फिलहाल का बच्चे का इलाज चल रहा है।