केरल के कुन्नूर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक कार्यकर्ता पर हमला किया गया है। 30 लोगों की एक भीड़ ने कार्यकर्ता सुगेश पर उस समय हमला कर दिया जब वह अपने निर्माणाधीन मकान के अंदर थे। भीड़ ने कार्यकर्ता को बुरी तरह पीटा, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सुगेश को थालास्सेरी स्थित कोझिकोड मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
आरोप हैं कि यह हमला कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) माकपा के लोगों ने किया है। केरल में आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले की यह ताजा घटना है। इससे पहले मार्च में कन्नूर जिले में ए वी बीजू नाम के कार्यकर्ता को ऑटो से बाहर खींचकर हमला किया गया था। वहीं फरवरी में भी 27 साल के एक आरएसएस कार्यकर्ता की उसके वृद्ध माता-पिता के सामने हत्या कर दी गई थी। इन सभी हमलों में माकपा कार्यकर्ताओें के शामिल होने का संदेह है। कन्नूर में माकपा और भाजपा के बीच हिंसक संघर्ष की घटनाएं खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही।
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला बुधवार को आरएसएस और सीपीएम कार्यकर्ताओं के बीच हुए संघर्ष के जवाब में किया गया है। बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम में आरएसएस और सीपीएम कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की घटना हुई थी। जिसमें तीन आरएसएस और दो सीपीएम समेत कम से कम पांच लोगों के घायल होने की खबर थी।
Kannur: RSS worker Sugesh, who was critically injured after a mob of 30 ppl attacked him, hospitalised in Thalassery pic.twitter.com/t9L5ELz0Zg
— ANI (@ANI) August 25, 2016