दिल्ली के विभिन्न कारोबारी संगठनों ने चांदनी चौक के घंटा घर पर एक रैली आयोजित कर मौजूदा सीलिंग के खिलाफ अपने अभियान को तेज किया। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की कि सीलिंग के मामले में वे विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाएं व बिल पारित कर सीलिंग पर रोक लगाएं। ताकि लोकतान्त्रिक कानूनी प्रक्रिया को बहाल कर सीलिंग रोकी जा सके। ‘कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स’ के बैनर तले कारोबारियों ने दिल्ली सरकार से विधानसभा में एक दिन का विशेष सत्र आयोजित कर सीलिंग अभियान को रोकने के लिए एक विधेयक पारित करने की मांग की है।

सीलिंग अभियान सुप्रीम कोर्ट के आदेश से दिसंबर में डिफेंस कॉलोनी से शुरू हुआ था। कारोबारियों की रैली लाल किले से शुरू हुई थी और यह घंटा घर पर खत्म हुई। यहां एक सार्वजनिक सभा करते हुए कारोबारियों ने अपनी मांगे रखी। विरोध कर रहे वक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी की कार्रवाई करने की प्रक्रिया पर कड़ा एतराज जताया और कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट को बताएंगे कि कैसे नियम को ताख पर रख कर काम हो रहा है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी को मनमाना रुख अख्तियार करने और ‘सुपर सरकार’ बनने से रोके जाने की मांग की।

दिल्ली हिंदुस्तानी मरकेंडाइल एसोसिएशन के उपप्रधान भगवान बंसल ने कहा-सीलिंग से तुरंत राहत चाहते हैं। बता दें कि बीते एक महीने से व्यापारियों के विभिन्न गुट सीलिंग के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। गैर कानूनी तरीके से बने दुकानों की सीलिंग का यह अभियान सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उसकी मॉनिटरिंग कमेटी की देखरेख में कानून को हाथ में लेकर धंधा चलाने वालों के खिलाफ चल रहा है।