दिल्ली में चिकनगुनिया से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच दिल्ली के अस्पतालों में मरीज परेशान हैं लेकिन सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही। दिल्ली के मुख्यमंत्री बेंगलुरू में इलाज कराने गए हुए हैं लेकिन वो वहां भी इस बात पर ज्यादा जोर दे रहे हैं कि दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के लिए उनकी सरकार नहीं बल्कि उप राज्यपाल नजीब जंग जिम्मेदार हैं जो इन दिनों विदेश दौरे पर हैं। केजरीवाल अपनी इस बात को साबित करने के लिए आप समर्थकों एक के बाद एक पुराने और नए टिवीट को रिट्वीट कर रहे हैं।
मंगलवार को ही सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर इस मामले पर कहा था कि दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के लिए उनकी सरकार नहीं बल्कि उप राज्यपाल नजीब जंग जिम्मेदार हैं। मंगलवार को ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने गोवा से लौटकर दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स किया था और मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली थी। जैन ने मीडिया से कहा कि जो सवाल आप हमसे पूछ रहे हैं, उसे एलजी से पूछना चाहिए।
इसके बाद बुधवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया है कि उन्होंने दिल्ली सरकार के 5 अस्पतालों का मुआयना किया है और वहां चिकनगुनिया और डेंगू से निपटने के अच्छे इंतजाम हैं। परेशान होने की जरूरत नहीं है। केजरीवाल ने इसे भी रिट्वीट किया है।
केजरीवाल ने इंडियन एक्सप्रेस के एक ट्वीट को भी रिट्वीट किया है जिसमें एक्सप्रेस ने सत्येन्द्र जैन की उस टिप्पणी पर पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उन्हें नहीं बल्कि LG को रिपोर्ट करते हैं।
Read Also- दिल्ली में चिकनगुनिया से 4 मौतों पर सीएम अरविंद केजरीवाल का जवाब- LG, PM से पूछिए
अरविंद केजरीवाल ने एक और रिट्वीट कर फिर से लोगों को यह याद दिलाने की कोशिश की है कि उप राज्यपाल ही दिल्ली के बॉस हैं। अंकित लाल ने इसे मूल रूप से ट्वीट किया था, इसमें उन्होंने अखबारों की क्लिपिंग्स भी लगाई है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आरती के एक ट्वीट को रिट्वीट किया है जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि कोर्ट ने जब कह दिया है कि एलजी ही सरकार हैं तो मीडिया केजरीवाल से क्यों सवाल पूछ रही है। उन्हें हर सवाल LG से ही पूछना चाहिए।