Helicopter Emergency Landing: उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जब केदारनाथ धाम जा रहे एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर को शनिवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जिस वक्त यह लैंडिंग हुई उस वक्त हेलीकॉप्टर में कुछ यात्री सवार थे। हालांकि, वह सभी सुरक्षित हैं, लेकिन पायलट को मामूली चोट आई है। इमरजेंसी लैंडिंग तकनीकी खराबी के कारण की गई।

उत्तराखंड के एडीजी कानून एवं व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि केदारनाथ धाम जा रहे हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

उत्तराखंड नागरिक विमानन विकास प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि संबंधित हेलीकॉप्टर क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का है। सिरसी से यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर को एहतियातन हेलीपैड के बजाय हाईवे पर उतारना पड़ा।

सीईओ ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को इसकी सूचना दे दी गई है। शेष शटल परिचालन सामान्य रूप से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल रहा है।

DGCA ने बयान जारी किया

डीजीसीए ने घटना को लेकर अपने बयान में कहा है कि कैप्टन आरपीएस सोढ़ी ने भारसू हेलीपैड से सटी सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई।

डीजीसीए ने कहा कि पायलट आरपीएस सोढ़ी द्वारा संचालित केस्ट्रेल एविएशन के AW119 हेलीकॉप्टर को आज सुबह भारसू हेलीपैड से सटी सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग का सामना करना पड़ा। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हेलीपैड से उड़ान भरने के तुरंत बाद, पायलट ने तकनीकी खराबी की सूचना दी।

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को बड़ी राहत, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 15 मई के आदेश पर लगाई रोक

डीजीसीए ने कहा कि इसके बाद पायलट हेलीपैड के पास सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं, पीठ दर्द की शिकायत के कारण पायलट को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है

बता दे, साल 2025 के लिए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। बाबा के कपाट खुले एक माह बीत चुका है। रविवार 1 जून को बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 7 लाख को पार कर गई है।

भारतीय वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग

अधिकारियों ने बताया कि 6 जून को एक अन्य घटना में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के अपाचे हेलीकॉप्टर ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में इमरजेंसी लैंडिंग की। उन्होंने बताया कि नियमित उड़ान के दौरान तकनीकी समस्या के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि पायलट और सह-पायलट दोनों सुरक्षित हैं।

भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण भारतीय वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर को सुबह करीब 11 बजे सहारनपुर में इमरजेसी लैंडिंग करनी पड़ी। अधिकारी ने बताया कि लैंडिंग के बाद सभी जरूरी जांच की गई और हेलीकॉप्टर की तकनीकी खामियों को सही किया गया। पायलट और सह-पायलट दोनों ने हेलीकॉप्टर को उत्तर प्रदेश के सरसावा एयरबेस पर उड़ाया। वहीं, साल 2024 में केदारनाथ में बड़ा हादसा हुआ। जब MI-17 से छिटक कर मंदाकिनी नदी में क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेलीकॉप्टर गिरा था। पढ़ें…पूरी खबर।