उत्तराखंड के केदारनाथ में देर रात बुधवार को बादल फटा है। बताया जा रहा है कि 2 लोगों की मौत हुई है और 200 से ज्यादा पर्यटक फंस गए हैं जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है। इस बादल फटने की वजह से भारी नुकसान की आशंका जाहिर की जा रही है। असल में लिचोली जिले में बादल फटने की घटना हुई है, मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है। चिंता की बात यह है कि बादल फटे की वजह से मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक से काफी ज्यादा बढ़ चुका है।
क्या कोई नुकसान हुआ?
बड़ी बात यह है कि बादल फटने के बाद केदारनाथ में लैंडस्लाइड की खबरें भी आई हैं, पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुआ है। इसी वजह से कई यात्री फंस चुके हैं जिन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने की कवायद हो रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है लेकिन शुरुआती इनपुट अच्छे संकेत नहीं दे रहे। माना जा रहा है कि एक बार फिर बादल फटने की वजह से केदारनाथ को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।
फ्लाइटें डायवर्ट, गाड़ियों का जाम और 3 जगह गिरे मकान… दरिया बनी दिल्ली की बढ़ेगी टेंशन
स्कूल बंद, बारिश का रेड अलर्ट
समझने वाली बात यह भी है कि बारिश रुकी नहीं है, लगातार जारी है। उस वजह से भी जलस्तर बढ़ रहा है और जमीन पर स्थिति और ज्यादा विस्फोटक बन सकती है। अभी के लिए प्रशासन ने जरूरी कदम उठाते हुए स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। उत्तराखंड के कई जिलों में स्कूल बंद रहने वाले हैं। इसके ऊपर मौसम विभाग ने 48 घंटों के लिए उत्तराखंड के सात जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बारिश से आने वाले दिनों में राहत मिलती नहीं दिख रही।
दिल्ली हुई पानी-पानी
वैसे बारिश से आफत तो राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिली है। कुछ घंटों की बारिश ने ही देश की राजधानी को दरिया बना डाला है। जगह-जगह जलभराव तो हुआ ही है, इसके अलावा फ्लाइटें भी डायवर्ट करनी पड़ गई हैं। कई इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम लग चुका है, गाड़ी की रफ्तार थम चुकी है।
ओल्ड राजेंद्र नगर में फिर भरा पानी
वैसे चिंता की बात यह है कि इस समय दिल्ली के उस ओल्ड राजेंद्र नगर काफी सुर्खियों में बना हुआ है। यहां पर फिर पानी भर गया है जहां पर कुछ दिन पहले ही तीन छात्रों की बेसमेंट में पानी भरने की वजह से मौत हुई थी। इस समय पंप लगाकर पानी को बाहर निकालने की कोशिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी दिल्ली को इस बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है और 5 अगस्त तक ऐसे ही मौसम बदलता रहेगा।