कभी-कभी कुछ लोग बेवजह की लड़ाइयां कराने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं। उनको समाज में टकराव में आनंद आता है। यूपी के कौशाम्बी जिले में जन्माष्टमी के अवकाश पर कुछ लोगों ने एक सरकारी स्कूल परिसर में रात के अंधेरे में कब्र बनवा दी। स्कूल खुलने पर इसकी जानकारी बच्चों ने प्रधानाध्यापक को दी तो हड़कंप मच गया। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तब एक्शन लिया गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने अफसरों के निर्देश पर कब्र को वहां से हटवा दिया और जमीन समतल करा दी।
जन्माष्टमी की छुट्टी के दौरान रात में कराया निर्माण
जिले के पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के अषाढ़ा के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में जन्माष्टमी के अवसर पर दो दिन का अवकाश था। इसके बाद जब विद्यालय खुला तो बच्चों ने देखा कि परिसर के अंदर एक कब्र बनी हुई है। उन्होंने इसकी सूचना प्रधानाध्यापक राजकुमार वर्मा को दी। वे मौके पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गये। उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को दी।
बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने इसकी सूचना विभाग और जिले के उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद पश्चिमशरीरा थाने के थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां कई लोगों से पूछताछ की और कब्र को हटवाकर जमीन समतल करवा दी। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे इसका निर्माण करवाने वाले का पता लगा रही है।
प्रधानाचार्य के मुताबिक गांव का एक व्यक्ति कुछ दिन पहले यह दावा किया था कि उसकी बहन की कब्र विद्यालय परिसर के अंदर है। हालांकि उसके दावे की किसी ने पुष्टि नहीं की। प्रधानाचार्य को शक है कि यह हरकत उसी की है। फिलहाल पुलिस ने हिरासत में लिए गये दोनों भाइयों से पूछताछ कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोग सांप्रदायिक तनाव कराने के इरादे से ऐसी हरकतें कर रहे हैं। वे क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालकर उपद्रव कराना चाहते हैं। उनको शक है कि इसमें शरारतीतत्वों का हाथ हो सकता है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की है।