कश्मीरी पंडितों के घाटी से पलायन के 26 साल पूरे होने के मौके पर आॅल पार्टीज माइग्रेंट कोआर्डिनेशन कमेटी (एपीएमसीसी) ने राज्य में अशांति शुरू होने के बाद से आतंकियों के हाथों मारे गए इस समुदाय के लोगों की याद में एक भव्य स्मारक बनाने की मंगलवार को घोषणा की। संगठन के प्रमुख विनोद पंडित ने एक बयान में कहा कि एपीएमसीसी ने जम्मू-कश्मीर के अल्पसंख्यक समुदाय के सभी शहीदों को समुदाय के प्रति उनके बलिदानों के सम्मान में युद्ध स्मारक की तर्ज पर भव्य कश्मीरी पंडित शहीद स्मारक का निर्माण कर खास तरीके से श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है।
कश्मीरी पंडितों के घाटी से पलायन के 26 साल पूरे होने के मौके पर एपीएमसीसी की एक टीम ने मंगलवार को पुलवामा जिले के नंदीमार्ग इलाके का दौरा किया जहां 23 मार्च, 2003 को आतंकियों ने समुदाय के 24 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पंडित ने कहा कि मारे गए सभी कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं को इस स्मारक के जरिए याद किया जाएगा। स्मारक पर उनके नाम अंकित होंगे।