जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ जारी है। आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने नौगाम के साथू इलाके में घेराबंदी की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “सुरक्षा बलों को करीब आता देख आतंकवादियों ने उन पर गोली चलानी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। प्रशासन ने श्रीनगर जिले के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद करा दिया है। इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि इसके थोड़ी देर बाद हुए एक विस्फोट में कम से कम सात नागरिकों की मौत हो गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा कुलगाम में एक गांव को चारों ओर से घेर लेने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकी यहां छिपे हुए हैं। कई घंटों तक चली मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया जबकि सेना के दो जवान घायल हुए।
2 terrorists neutralised. No collateral damage took place. Incriminating materials including arms&ammunition recovered. Citizens are once again requested not to enter encounter site. Police filed a case, probe initiated: J&K Police on encounter in Nowgam on outskirts of Srinagar
— ANI (@ANI) October 24, 2018
पुलिस ने कहा कि नागरिकों से कई बार आग्रह किया गया कि जब तक इसे सुरक्षित स्थान घोषित नहीं किया जाता तब तक वे मुठभेड़ स्थल से दूर रहें, बावजूद इसके दर्जनों लोग वहां पहुंच गए। प्रवक्ता ने कहा, “भीड़ में से किसी ने बिना विस्फोट वाले पदार्थ से खेलना शुरू कर दिया और यह हादसा हो गया था। गांव से आ रही खबरों के मुताबिक, स्थानीय निवासी मुठभेड़ के दौरान क्षतिग्रस्त हुए घर में लगी आग को बुझाने में व्यस्त थे कि तभी विस्फोट हो गया था।
इस विस्फोट में कुल सात लोगों की मौत हुई है जबकि घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारियों ने कुलगाम में सेलफोन और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं साथ ही प्रदर्शनों को रोकने के प्रयास में कर्फ्यू का आदेश दे दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “नागरिक फिर हिंसा की चपेट में आ गए।” उन्होंने कहा कि यह पहले से ही जारी अस्थिर हालात के लिए ईंधन का काम करेगा। अलगाववादियों ने इन मौतों को हत्याकांड करार दिया और लोगों से सोमवार को विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया है।