Jammu Kashmir Egg Auction: कश्मीर के सोपोर के मालपोरा गांव के एक गरीब आदमी ने दिल छू लेने वाला काम किया है। गांव के लोग मस्जिद बनाने के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं। इसमें एक गरीब आदमी ने एक अंडा दान किया। इस अंडे को नीलामी के लिए रख दिया गया और इससे 2.26 लाख रुपए इकट्ठा किए गए। अब हर कोई इस बात को लेकर हैरान है कि एक अंडा इतने रुपयों में कैसे नीलाम हो सकता है।
मस्जिद कमेटी ने बताया कि रमजान के दौरान कमेटी के लोग चंदा जमा कर रहे थे। गांव के लोग पैसों के अलावा और भी कई तरह की चीजें दान कर रहे थे। कुछ लोगों ने ईंट, सीमेंट, लकड़ियां भी दान में दी। इस दौरान जब मस्जित की कमेटी के लोग उस युवक के घर पर पहुंचे तो उसने अंडे को दान में दिया। युवक गरीब है और अपनी मां के साथ रहता है। उसके पास देने के लिए अंडे के अलावा और कुछ भी नहीं था।
ईद के दिन शुरू हुई नीलामी
11 अप्रैल को ईद के दिन दान में मिले हुए सभी सामान की नीलामी की गई। ईद के दिन को इस वजह से चुना गया था ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग नीलामी में भागीदारी करें। अंडे की बोली के दौरान ये कई हाथों में गया। हर नीलामी के बाद खरीदार और रुपये जुटाने के लिए अंडा मस्जिद कमेटी को वापस कर देते और फिर से उसकी बोली लगती। इस तरह से आखिर में एक आदमी ने 70 हजार रुपये की बोली लगाई और अंडा खरीद लिया। बार-बार हुई अंडे की नीलामी से जुटाई गई कुल रकम लगभग 2 लाख 26 हजार रुपये है। नीलामी के तीसरे दिन आख़िरकार सौदा पक्का करने वाले युवक का नाम दानिश अहमद है।
दानिश अहमद ने खरीदा अंडा
दानिश ने बताया कि मैं अमीर नहीं हूं, लेकिन मस्जिद बनाने के लिए मैं कुछ करना चाहता था। इसलिए मैंने 70 हजार रुपए देकर अंडा खरीदा। दानिश ने आगे कहा कि मस्जिद ने बोली को 40 मिनट रखने का फैसला किया था। पहले बंदे ने अंडे की बोली 15 हजार लगाई, उससे ऊपर फिर सर 20 हजार हो गई, 30 हजार हो गई, 40 हजार हो गई, 50 हजार हो गई, किसी ने 60 हजार दे दिया। जब लास्ट के दो मिनट रह गए, मैं भी आया वहां पर मैंने 70 हजार दे दिए। उन्होंने कहा कि अभी मस्जिद की छत भी बननी है और इसके लिए कम से कम 60 लाख रुपयों की जरूरत है।