Jammu and Kashmir Pulwama Terror Attack: पुलवामा के पिंगलान क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ के दौरान सीमा पार पाकिस्तानी सेना भी काफी एक्टिव हो गई है। इसके चलते जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस दौरान दक्षिण कश्मीर के डीआईजी अमित कुमार गोली लगने से घायल हो गए हैं। उनके साथ-साथ ब्रिगेडियर हरबीर सिंह, एक लेफ्टिनेंट कर्न, एक मेजर और दो कॉन्स्टेबल भी घायल हो गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान घायल जवान के शहीद होने की खबर सामने आई है।
आतंकियों की इमारत को बम से उड़ायाः साथ ही सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को भी मार गिराया है। इससे पहले सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर कामरान उर्फ गाजी राशिद समेत 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षा बलों ने उस इमारत को बम से उड़ा दिया, जिसमें आतंकी छिपे थे।
मेजर समेत 5 सैनिक शहीद : अब तक इस मुठभेड़ में मेजर समेत 4 सैनिक भी शहीद हो गए हैं। इनमें मेजर वीएस ढौंडियाल, हवलदार शिव राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरि सिंह शामिल हैं। सुरक्षा बलों को पिंगलान क्षेत्र में रविवार देर रात 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च अभियान शुरू किया गया था। बताया जा रहा है कि इनमें 2 आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं, जिनका संबंध पुलवामा में आतंकी हमला करने वाले आदिल अहमद डार से है। फिलहाल पिंगलान में आतंकियों की तरफ से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। वहीं, कई पत्थरबाज मुठभेड़ वाली जगह पहुंचे, जिन्हें सेना ने वापस लौटने पर मजबूर कर दिया।

Highlights
जम्मू-कश्मीर पुलिसः पुलवामा एनकाउंटर में एक और आतंकी ढेर हो गया। इस कार्रवाई के दौरान एक जवान के शहीद होने की खबर भी सामने आई है। तीनों मारे गए आतंकियों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के गुर्गों के रुप में हुई है। घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कहा, 'सानिया ने एक भारतीय होने का दावा किया क्योंकि उसने एक पाकिस्तानी से शादी की थी। उसे तेलंगाना के ब्रैंड एम्बेसडर पद से हटा दें और साइना नेहवाल और पीवी सिंधु जैसे किसी भी स्थानीय खिलाड़ी को ब्रैंड एम्बेसडर बना दें।'
पुलवामा में चल रहे एनकाउंटर में अब तक तीन आतंकी ढेर हो चुके हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है।
पुलवामा एनकाउंटर में दक्षिण कश्मीर के डीआईजी के साथ-साथ ब्रिगेडियर हरबीर सिंह, मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल और दो कॉन्स्टेबल भी घायल हो गए हैं।
पुलवामा एनकाउंटर में दक्षिण कश्मीर के डीआईजी के साथ-साथ ब्रिगेडियर हरबीर सिंह, मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल और दो कॉन्स्टेबल भी घायल हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में रविवार देर रात से जारी मुठभेड़ में दक्षिण कश्मीर पुलिस के डीआईजी अमित कुमार को गोली लग गई है। गोली उनके पैर में लगी है। इसके बाद अमित कुमार को एयरलिफ्ट करके अस्पताल भेज दिया गया। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मार दिए गए हैं। वहीं, 55 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर समेत 4 सैनिक शहीद हो गए हैं।
पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू लगा हुआ है। 4 दिन बाद भी यहां सुरक्षा बल तैनात हैं। इसके अलावा जगह-जगह सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हो चुके हैं। फिलहाल इलाके में रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। वहीं, शोपियां में भी आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली है। ऐसे में पूरे इलाके में हेलिकॉप्टर से नजर रखी जा रही है। बीएसएफ के एक आला अधिकारी का कहना है कि देश की हिफाजत के लिए सुरक्षा बल हमेशा तैयार हैं।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद देश में नाराजगी का माहौल है। वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं, जो इस हमले को सही ठहरा रहे हैं। इसी कड़ी में कर्नाटक में एक महिला टीचर ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट किया तो लोग भड़क गए। उन्होंने टीचर के घर में आग लगा दी। वहीं, पुलिस ने महिला टीचर को हिरासत में ले लिया है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलान क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षा बलों के दौरान पल-पल की सूचना सेना रक्षा मंत्रालय और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को दे रही है। माना जा रहा है कि सुरक्षा बलों से बचने के लिए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी रिहायशी इलाकों में छिपने की कोशिश कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलान क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। इस बीच शोपियां सेक्टर में भी आतंकियों के मौजूद होने की खबर मिली है। इसके बाद सुरक्षा बलों ने वहां भी घेराबंदी शुरू कर दी है। बता दें कि पिंगलान में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर कामरान समेत दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। दूसरे आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है।
गृह मंत्रालय का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में अर्द्धसैनिक बलों का काफिला सड़क मार्ग से ही गुजरेगा। इसकी जरूरी है, इस वजह से यह अभ्यास जारी रहेगा। बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। उस वक्त खबर सामने आई थी कि जवानों को ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर की मांग की गई थी, जिसे केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया था।
गृह मंत्रालय का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में अर्द्धसैनिक बलों का काफिला सड़क मार्ग से ही गुजरेगा। इसकी जरूरी है, इस वजह से यह अभ्यास जारी रहेगा। बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। उस वक्त खबर सामने आई थी कि जवानों को ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर की मांग की गई थी, जिसे केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया था।
पुलवामा जिले के पिंगलान क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान 55 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर समेत 4 सैनिक शहीद हुए हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए संवेदनाएं व्यक्त कीं। योगी ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले सपूतों को हमेशा याद रखा जाएगा।
पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ चुका है। ऐसे में पाकिस्तान ने भारत में मौजूद अपने उच्चायुक्त सोहेल महमूद को वापस बुला लिया है। कहा जा रहा है कि सोहेल को मशविरा करने के लिए पाकिस्तान बुलाया गया है।
पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ चुका है। ऐसे में पाकिस्तान ने भारत में मौजूद अपने उच्चायुक्त सोहेल महमूद को वापस बुला लिया है। कहा जा रहा है कि सोहेल को मशविरा करने के लिए पाकिस्तान बुलाया गया है।
जम्मू-कश्मीर के पिंगलान क्षेत्र में रविवार देर रात से आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सेना के सूत्रों का कहना है कि इस दौरान सीमा पार पाकिस्तानी सेना ने भी अपनी गतिविधियां काफी तेज कर दी हैं। इसके चलते सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सिर्फ 5 दिन में 44 जवान शहीद हो चुके हैं। सबसे पहले 14 फरवरी को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने विस्फोटक से भरी कार से सीआरपीएफ के जवानों से भरी बस में टक्कर मार दी थी। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, 18 फरवरी को आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान 55 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर समेत 4 सैनिक शहीद हो गए।
जम्मू-कश्मीर के पिंगलान क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच रविवार देर रात से चल रही मुठभेड़ अब भी जारी है। बता दें कि हाल ही में कमल हासन ने राजनीतिक पार्टी मक्कल निधि मय्यम बनाई है और वे 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के पिंगलान क्षेत्र में सुरक्षा बल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। यहां अब तक जैश के दो आतंकियों को ढेर करने की खबर है। इनमें जैश का टॉप कमांडर कामरान और गाजी राशिद शामिल है। ये दोनों पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड भी थे। इलाके में अब भी कई आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिल रही है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देश विरोध जता रहा है। हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं, जो इस हमले को सही ठहरा रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी के बस्ती जिले में एक युवक ने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए। ऐसे में नाराज भीड़ ने उसे बुरी तरह धुन डाला।
जम्मू-कश्मीर के पिंगलान क्षेत्र में आतंकी रुक-रुककर फायरिंग कर रहे हैं। इस दौरान कई पत्थरबाज मुठभेड़ वाली जगह पर पहुंच गए हैं और सेना के काम में रुकावट डाल रहे हैं। बता दें कि सुरक्षा बल अब तक जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर कामरान और गाजी राशिद को ढेर कर चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर के पिंगलान क्षेत्र में कई और आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सेना के जवान एक इमारत को बम से उड़ा चुके हैं। इसमें कई आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी। इसके बाद आतंकियों की ओर से गोलीबारी तेज कर दी गई। फिलहाल सेना का सर्च अभियान जारी है।
जम्मू-कश्मीर के पिंगलान क्षेत्र में आतंकियों की ओर से फिर तेज फायरिंग की जा रही है। अब तक सुरक्षा बल उस इमारत को बम से उड़ा चुके हैं, जिसमें कई आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर कामरान और गाजी राशिद के मारे जाने की खबर है।
जम्मू-कश्मीर के पिंगलान क्षेत्र में सेना के घेरे में फंसे तीन में से दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इनके नाम जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर कामरान और गाजी राशिद बताया जा रहा है। बता दें कि ये दोनों 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड थे। सुरक्षा बलों ने उन्हें रविवार देर रात से घेर रखा था।
जम्मू-कश्मीर के पिंगलान क्षेत्र में सेना के घेरे में फंसा जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर कामरान ही 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। उसके साथ 2 और आतंकी बताए जा रहे हैं। फिलहाल सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर रखा है और रविवार देर रात से मुठभेड़ जारी है।
जम्मू-कश्मीर के पिंगलान क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को घेर रखा है। इनमें 2 जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि यहां जैश का सबसे बड़ा आतंकी कामरान फंसा हुआ है। वह पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले आदिल अहमद डार की मदद करने आया था। फिलहाल इस मुठभेड़ में 55 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर समेत 4 सैनिक शहीद हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के पिंगलान क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान 55 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर समेत 4 सैनिक शहीद हो गए हैं। इनकी पहचान मेजर वीएस धौंडियाल, हवलदार शिव राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरि सिंह के रूप में हुई है। इलाके में मुठभेड़ अब भी जारी है।
पुलवामा जिले के पिंगलान क्षेत्र में रविवार देर रात से आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। सैनिकों को सूचना मिली थी कि यहां जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकियों समेत कुल तीन आतंकी छिपे हुए हैं। इनका संबंध पुलवामा में आतंकी वारदात अंजाम देने वाले आदिल अहमद डार से भी है। इस मुठभेड़ में 55 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर समेत 4 सैनिक शहीद हो गए हैं।
देहरादून में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट को अंतिम विदाई दी जा रही है। चारों तरफ वंदे मातरम के नारे लग रहे हैं और लोग उन्हें अंतिम सलामी दे रहे हैं। मेजर चित्रेश जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में आईईडी को निष्क्रिय करते वक्त शहीद हो गए थे। अगले महीने मेजर चित्रेश की शादी होने वाली थी।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले स्थित पिंगलान क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी छिपे हुए हैं। इनकी संख्या तीन बताई जा रही है। सुरक्षा बलों को इसकी जानकारी मिली तो आतंकियों के साथ मुठभेड़ होने लगी। यह मुठभेड़ रविवार देर रात तीन बजे से हो रही है। इसमें 55 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर समेत 4 सैनिक शहीद हो गए हैं।
पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लगातार झटके दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में रिलायंस ने पाकिस्तान सुपर लीग को दी जा रही ब्रॉडकास्ट सर्विस वापस ले ली है। इस संबंध में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक चिट्ठी भी भेजी गई है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा डिस्ट्रिक्ट स्थित पिंगलान क्षेत्र में रविवार देर रात से आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस दौरान 55 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर समेत 4 सैनिक शहीद हो गए हैं। इनके अलावा एक नागरिक के मौत होने की भी खबर है।
जम्मू-कश्मीर के पिंगलान क्षेत्र में सोमवार तड़के से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान एक मेजर समेत 4 सैनिक शहीद हो गए हैं। ये सभी 55 राष्ट्रीय राइफल्स के थे। बता दें कि सोमवार तड़के पुलवामा जिले के पिंगलान क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
जम्मू-कश्मीर के पिंगलाना क्षेत्र में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सेना के एक मेजर और 3 जवान शहीद हो गए हैं। ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं और इनका संबंध 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आदिल अहमद डार से भी है।
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सबसे बड़े आतंकी हमले के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके अलावा यहां इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। सेना के जवान इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं। इस दौरान पिंगलां क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली है, जिनसे सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जारी है।
पुलवामा के पिंगलां क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार सुबह से मुठभेड़ हो रही है। सूत्रों का कहना है कि इस इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं। इनका संबंध आदिल अहमद डार से भी बताया जा रहा है, जिसने 14 फरवरी को सीआरपीएफ के जवानों की बस पर आत्मघाती हमला किया था।
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलवामा में बड़े फिदायीन हमले के बाद अब गुजरात आतंकियों के निशाने पर है। वे देश के पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को निशाना बना सकते हैं। ऐसे में 17 फरवरी को पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पूरी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमलों के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ पूरे देश में नाराजगी का माहौल है। लोग अपने-अपने तरीकों से विरोध जता रहे हैं। इसी क्रम में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने मोहाली स्टेडियम से पाकिस्तानी क्रिकेटरों के पोस्टर हटा दिए हैं। इनमें इमरान खान के अलावा शाहिद अफरीदी और जावेद मियांदाद के पोस्टर भी शामिल हैं।