जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में आतंकियों और भारतीय सेना के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि इलाके में तीन-चार आतंकी छुपे हुए हैं। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता लग पाया है कि इस मुठभेड़ में कोई आतंकी भी ढेर हुआ है या नहीं। दोनों तरफ से फायरिंग अभी भी जा रही है। बता दें, भारतीय सेना ने मंगलवार को उरी सेक्टर के लाचिपुरा इलाके में दस आतंकियों को मार गिराया। ये आतंकी भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। तभी भारतीय सेना ने इन्हें ढेर कर दिया।
इसके अलावा मंगलवार दोपहर में कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने युद्धविराम का उल्लंघन भी किया था। खबरों के अनुसार पाक की ओर से ओपन फायरिंग की गई। भारत की ओर से भी इसका जवाब दिया गया। बता दें, हंदवाड़ा के लंगेट पुलिस स्टेशन पर सोमवार देर रात को आतंकियों ने हमला किया। मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों और सुरक्षा जवानों के बीच करीब 15 मिनट तक गोलीबारी हुई। इसके बाद आतंकी मौके से भाग गए।
रविवार को उरी सेक्टर में आतंकी हमले में सेना के 17 जवान शहीद हुए थे। उत्तरी कश्मीर के उरी शहर में रविवार (18 सितंबर) सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने एक बटालियन मुख्यालय पर हमला कर दिया था, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हुए थे। यह हमला हाल के वर्षों में सेना पर किए गए सबसे घातक हमलों में से एक था। हमले में शामिल चार आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार सुबह करीब चार बजे हुए आतंकी हमले के साथ ही विस्फोटों की आवाज सुनाई दी और मुठभेड़ शुरू हो गई थी।
Read Also: उरी: भारत में घुसने की कोशिश कर रहे दस आतंकियों को सेना ने किया ढेर
Encounter underway between security personnel and terrorists in Handwara (J&K), one army jawan injured. More details awaited.
— ANI (@ANI) September 20, 2016
Read Also: जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने किया हमला, जवाबी कार्रवाई के बाद भागे
कश्मीर हमलों से संबंधित हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-
हमले के समय डोगरा रेजीमेंट के जवान एक तंबू में सोए हुए थे, जिसमें विस्फोट के चलते आग लग गई। आग पास स्थित बैरकों तक भी फैल गई। उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि हाल ही में सलमाबाद नाला के पास एक क्षेत्र से घुसे आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया। सेना की उत्तरी कमान ने बताया कि आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हुए हैं तथा 19 अन्य घायल हुए हैं। मुठभेड़ में चार आतंकवादी भी मारे गए हैं। आतंकवादियों ने दो साल पहले भी इसी क्षेत्र के मोहरा में इसी तरह का हमला किया था। पांच दिसंबर 2014 को हुए उस आतंकी हमले में 10 जवान शहीद हो गए थे।
[jwplayer EBaf3hTM]
[jwplayer j5rwogca]
[jwplayer nNhwlZ6g]
[jwplayer JWO54PmZ]