प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में छह महीने पहले खोला गया अन्नक्षेत्र फिर से बंद कर दिया गया है। कहा जाता है कि देव नगरी काशी में कोई भूखा नहीं सोता है। लेकिन देवाधिदेव महादेव काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने छह महीने पूर्व भक्तों की सुविधा के लिए खोला गया अन्नक्षेत्र बंद कर दिया गया। मंदिर न्यास की ओर से निशुल्क प्रसाद वितरण की व्यवस्था शुरू की गई थी, जिसे शनिवार (06 अप्रैल) को बंद करवा दिया गया। अब अन्नक्षेत्र में प्रसाद वितरण नहीं होगा।
नवंबर में सीएम योगी ने दिया था उद्घाटन: नवंबर 2018 में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस अस्थाई अन्नक्षेत्र का उद्घाटन किया था और प्रसाद भी ग्रहण किया था। इसके बाद से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक भक्तों में निःशुल्क खिचड़ी प्रसाद स्वरूप वितरण की जा रही थी। रोज हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण करते थे।
Headline: National Hindi News, 07 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
मंदिर अधिकारियों ने कहीं ओर शिफ्ट होगा अन्न क्षेत्र: अन्नक्षेत्र की व्यवस्था में कुल दो दर्जन कर्मचारी तैनात किए गए थे। लेकिन यह व्यवस्था 6 माह भी नहीं चल पाई। सूत्रों की मानें तो इसके पीछे बजट की कमी और कर्मचारियों द्वारा की गई अनियमितता जिम्मेदार है। मंदिर अधिकारियों ने दोनों ही बातों को नकार दिया है। उनका कहना है कि न तो बजट की कमी है और ना ही कोई अनियमितता पाई गई है। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने इस संदर्भ में कहा कि बड़े अन्नक्षेत्र के लिए मन्दिर से कुछ दूर टेढ़ीनीम में बहु मंजिला भवन तैयार किया जा रहा है, जिसमें इसे स्थानांतरित किया जाएगा।