हिमाचल प्रदेश के कसौली में होटल का अवैध कब्जा गिरवाने गईं असिस्टेंट टाउन प्लानर शैलबाला शर्मा की मालिक ने गोली मारकर हत्या कर दी। शैल बाला अपनी टीम के साथ दिन में साढ़े 11 बजे मौके पर पहुंच गईं थीं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए चार सदस्यीय उनकी टीम धर्मपुर सरकारी गेस्ट हाउस से रवाना हुई थी। संबंधित होटल सोलन जिले के कसौली हिल स्टेशन पर पड़ता है। गेस्ट हाउस से कार्रवाई के लिए निकले के तीन घंटे बाद ही उनकी हत्या हो गई। नारायणी गेस्ट हाउस मालिक विजय ठाकुर पर हत्या का आरोप है।
टीम का एक अन्य स्टाफ गुलाब सिंह भी इस घटना में घायल हो गए।
इंडियन एक्सप्रेस ने मंगलवार सुबह नारायणी गेस्ट हाउस पर अधिकारी शैल बाला को हाथों में कागजात लिए हुए देखा। जिसमें होटल के अवैध निर्माण के विवरण थे। उनकी टीम का एक सदस्य अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए होटल और गेस्ट हाउस को खाली करने की घोषणा कर रहा था। इस पर गेस्ट हाउस मालिक ठाकुर और शिवालिक होटल के मालिक वेद गर्ग ने विरोध जताया। जिस पर शर्मा ने कहा कि वह सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के आर्डर का पालन कर रहीं हैं। शर्मा ने गेस्ट हाउस मालिक विजय ठाकुर से कहा-खाली करवा दो सामान। इस पर विजय ठाकुर ने कहा कि उनगे गेस्ट हाउस का नक्शा पास है। इस पर शैल बाला ने कहा कि वह सिर्फ कोर्ट का आर्डर का पालन कराने आईं हैं। उधर गर्ग ने कहा कि कोर्ट के आर्डर में गेस्ट हाउस की सीमा को स्पष्ट ही नहीं किया गया है। जिस पर शर्मा ने कहा कि वह इन सब बातों को लेकर कोर्ट में बहस करें, यहां पर नहीं।
करीब 11.40 पर शैल बाला शर्मा नारायणी गेस्ट हाउस में दाखिल हुईं, वहीं ठाकुर होटल को लीगल बताते हुए कार्रवाई न करने की बात कही। पांच मिनट बाद वह भवन से बाहर आईं, फिर भी ठाकुर हाथ जोड़कर प्रार्थना करते रहे। इस पर फिर शैलबाला ने कहा कि ये सुप्रीम कोर्ट के आर्डर हैं मेरे नहीं, इस पर ठाकुर ने कहा-ये है कि हमें मारना ही है। जिस पर शैलबाला ने कहा कि वह कोर्ट क्यों नहीं जाते या फिर कोर्ट की ओर से दी गई डेडलाइन में निर्माण क्यों नहीं ढहाए।
गेस्ट हाउस से निकले के बाद टीम शिवालिक होटल करीब 12.20 पर पहुंची। यहां भी टीम ने होटल खाली करने की अपील की। इस पर होटल मालिक गर्ग ने कहा-हमारी लाश पर से फोर्स गुजरेगी, हमें पहले मार डालो।

करीब एक बजकर 45 मिनट पर शर्मा ने लंच टीम के साथ किया। ढाई बजे वह वापस नारायणी गेस्ट हाउस आ गईं। इस दौरान आरोप है कि गेस्ट हाउस मालिक ठाकुर ने फायर कर दिया। टीम में शामिल पीडब्ल्यूडी वर्कर रोशन लाल ने कहा कि पहली गोली मैडम के सीने पर लगी, दूसरी गोली वर्कर को लगी। इस दौरान महिला अधिकारी भागने लगीं मगर होटल मालिक ने पीछा कर फिर गोली मारी तो वह गिर पड़ीं।