करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने मध्य प्रदेश के हरदा जिले में राजपूत युवकों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर बीजेपी सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने दावा किया है कि हरदा में प्रदर्शन कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू के गोले दागे। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बीते कुछ चुनावों में बीजेपी ने अपनी जीत का श्रेय राजपूत मतदाताओं को दिया था, और अब उसी समुदाय की इस तरह अनदेखी की जा रही है।
मकराना ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों द्वारा करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की गई है अगर उनको सजा नहीं मिली तो राजपूत समाज पूरे प्रदेश के स्तर पर राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगा। मकराना ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि आने वाले समय में बिहार चुनाव है, जहां पर राजपूत मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं। अगर इसी तरह बीजेपी सरकार राजपूतों पर अन्याय करती रही तो इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है।
19 साल में पहली बार हुआ ऐसा
दैनिक भास्कर से बात करते हुए मकराना ने बताया कि बीते 13 जुलाई को हरदा में करणी सेना के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। उसी दौरान कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले बरसाए गए। दरअसल करणी सेना के कार्यकर्ता जब हरदा में एक सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे उसी दौरान पुलिस ने उन पर लाठी बरसाई। इस दौरान करीब 60 कार्यकर्ताओं को हिरासत लिया गया। हालांकि जब पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया तब जाकर 50 लोगों को रिहा किया गया।
सिर्फ 200 रुपये में देख सकेंगे कोई भी फिल्म, इस राज्य ने जारी किया नोटिफिकेशन
इसके साथ ही मकराना ने ये भी आरोप लगाया कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना सोची समझी साजिश के तहत की गई थी। उन्होंने कहा कि पिछले 19 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया हो। उन्होंने प्रशासन पर जरूरत से ज्यादा लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने जान बूझकर उनपर लाठीचार्ज किया।