कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और मैंगलोर की मेयर कविथा सनिल एक दूसरे पर कराटे के दांव आजमाते नजर आए। ये नजारा शनिवार को मैंगलोर में भारतीय कराटे चैंपियनशिप 2017 के उद्घाटन के मौके पर देखने को मिला। आपको बता दें कि मेयर कविथा सनिल कराटे में ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं। उद्घाटन के इस मौके पर सीएम सिद्धरमैया ने कहा कि सभी स्कूलों को अपने यहां कराटे की क्लासेज़ चलानी चाहिए खास तौर पर लड़कियों के लिए। ब्रूस ली की फिल्म एंटर द ड्रैगन का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कराटे हर एक लड़की के लिए सबसे जरूरी आत्मरक्षा का हथियार है। कविता सनिल के बारे में बताते हुए सिद्धरमैया ने कहा कि मुझे पता है कि हमारी मैंगलोर की मेयर कविथा कराटे चैम्पियन हैं और मैं चाहूंगा कि हर एक लड़की इनकी तरह बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्शियल आर्ट लोगों को सशक्त बनाता है, खासतौर पर महिलाओं को उनके साथ बदसलूकी करने वालों से निपटने के लिए बेहद कारगर है।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया मेयर कविथा सनिल के साथ कराटे के दांव भी दिखाते दिखे-