कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी से मिलने के लिए आईटी क्षेत्र के दिग्गज उद्योगपति अजीम प्रेमजी को आज (24 जुलाई) करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। दरअसल, इन दोनों की औपचारिक मुलाकात मंगलवार की सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर विधान सभा भवन परिसर में निर्धारित थी। अजीम प्रेमजी के दफ्तर से विधान सभा के तीसरे फ्लोर स्थित सीएम ऑफिस को सूचना दी गई कि अजीम प्रेमजी मिलने को तैयार हैं लेकिन वहां सीएम नहीं थे। बार-बार फोन पर बताया जाता रहा कि सीएम रास्ते में हैं थोड़ी देर में आएंगे। आखिरकार सीएम कुमारस्वामी 12 बजे वहां पहुंचे। इसी दौरान अपने दफ्तर में इंतजार कर रहे अजीम प्रेमजी भी विधान सभा पहुंच गए। सीएम ने आते ही अजीम प्रेमजी के साथ मुलाकात की। उनके साथ कुछ और लोग थे।

सीएम ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस मुलाकात का एक विडियो शेयर किया गया है, जिसमें दिख रहा है कि सीएम कुमारस्वामी तेजी से अंदर आते हैं। प्रेमजी के हाथों में एक कागज है। इसके बाद दोनों लोग एक बड़ी टेबल के पास बैठ जाते हैं। प्रेमजी के साथ आए लोग भी वहीं बैठ जाते हैं। इस बैठक में कुछ अधिकारी भी मौजूद रहते हैं। सीएम ऑफिस की तरफ से बताया गया है कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी। नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री को उद्योगपति शुभकामनाएं देने आए थे। दोनों की मुलाकात में अपरिहार्य कारणों से देरी हुई।

बता दें कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में कई सामाजिक कल्याण की योजनाएं चला रहा है। इसके मद्देनजर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन हर साल करोड़ों रूपये दान में देता है। मीडिया को भी इस मुलाकात की सूचना दी गई थी। लिहाजा, मीडियाकर्मियों को भी इंतजार करना पड़ा। यहां यह बात भी दीगर है कि देवगौड़ा परिवार अपनी लेट-लतीफी की वजह से अक्सर विवादों में रहा है।

देखें मुलाकात का विडियो: