सिनेमा से राजनीति में आई रम्‍या पर पाकिस्‍तान की तारीफ वाले बयान के चलते देशद्रोह का केस दर्ज किया जा सकता है। उनके खिलाफ कर्नाटक के मादिकेरी में एक वकील ने देशद्रोह का केस दर्ज करने की अपील दायर की है। इस पर शनिवार को सुनवाई होगी। अपील करने वाले वकील ने कहा कि वह रम्‍या के बयान से डरे हुए हैं। गौरतलब है कि रम्‍या ने हाल ही में पाकिस्‍तान में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौटने पर कहा था, ”पाकिस्‍तान नरक नहीं है। वहां के लोग हमारे जैसे ही हैं। उन्‍होंने हमारे साथ अच्‍छा व्‍यवहार किया।”

रम्‍या का बयान रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान के उलट था। पर्रिकर ने कहा था कि पाकिस्‍तान जाना नरक जाने जैसा है। रम्‍या साल 2011 से कांग्रेस की सदस्‍य हैं। वह विधायक भी रह चुकी हैं। पाकिस्‍तान को लेकर दिए गए बयान के चलते सोशल मीडिया पर भी उनका मजाक बनाया गया। एक्‍टर और राजनेता जग्‍गेश ने भी रम्‍या को फटकार लगाई। एबीवीपी के कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि जो लोग पढ़े लिखे नहीं है और जिनको अनुभव नहीं हैं वे पाकिस्‍तान की तारीफ कर रहे हैं।उन्‍हें शांति पुरस्‍कार दिया जाना चाहिए या फिर नोबेल पुरस्‍कार। उन्‍हें बिल क्लिंटन के पास खड़ा कर फोटो खिंचानी चाहिए। जग्‍गेश ने देश विरोधी भावनाओं का समर्थन करने वालों की तुलना मच्‍छरों और खटमलों से कर दी। जग्‍गेश भाजपा से जुड़े हुए हैं।