Karnataka Political Crisis: कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने विश्वास मत लाने के प्रस्ताव दे दिया है। यह जानकारी कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर आर रमेश कुमार ने दी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रस्ताव पर विपक्षे के नेताओं से विचार-विमर्श किया जाएगा। विश्वास प्रस्ताव पर किस दिन रखा जाए इस पर सोमवार (15 जुलाई 2019) को विपक्षी नेताओं से बात करके फैसला लिया जाएगा।
इससे पहले स्पीकर ने कहा था कि मुख्यमंत्री जब भी इसके लिये समय मांगेंगे, उन्हें समय दिया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह भ्रम की स्थिति में कुर्सी से चिपके नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा है कि वह सदन में विश्वास मत हासिल करेंगे।’’
Highlights
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि नोटबंदी के दौरान भाजपा ने अकूत धन अर्जित किया और अब उसी का इस्तेमाल कर पार्टी ‘‘विधायकों’’ को खरीद रही है। कर्नाटक में विधायकों के इस्तीफे से उपजे राजनीतिक संकट और गोवा के दस कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने की घटना के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता का यह बयान आया है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा ने नोटबंदी के दौरान अकूत पैसा अर्जित किया और अब वह (विधायकों की) खरीद में शामिल है। स्थिति यह है कि विधायकों को ऐसे खरीदा जा रहा है जैसे बाजार से सामान खरीदा जाता है । मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं ।’’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी पैसों के दम पर कर्नाटक में सत्ता हासिल करना चाहती है। राहुल ने कहा 'बीजेपी पैसों का इस्तेमाल कर राज्य की सरकारों को गिराती आई है। वह ऐसा ही करते आए हैं। हम पूर्वोत्तर में भी उन्हें ऐसा ही करते हुए देख रहे हैं।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा है कि उन्हें पूरा यकीन है इसलिए विश्वास मत के लिए कहा जा रहा है। लेकिन बीजेपी को डर है कहीं उनकी पार्टी में फूट न पड़ जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक 10 बागी विधायकों, विधानसभा स्पीकर और यूथ कांग्रेस के नेता व वकील अनिल चाको जोसेफ की याचिका पर सुनवाई की। तीनों याचिकाओं पर सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद शीर्ष अदालत ने यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया है। अदालत ने कहा कि इस मामले में अगली सुनवाई मंगलवार को होगी।
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की पीठ ने इसके साथ ही कर्नाटक के राजनीतिक संकट को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई 16 जुलाई के लिये स्थगित कर दी।
कर्नाटक में जारी संकट के बीच बीजेपी अपने विधायकों को बेंगलुरु के रमाडा होटल में भेजेगी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी।
कर्नाटक में कांग्रेस से बगावत करने वाले विधायक बीसी पाटिल शुक्रवार को मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे। पाटिल ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा निर्णय अंतिम है और इससे पीछे हटने वाले नहीं हैं।
कर्नाटक में विधानसभा सत्र के बाद कांग्रेस ने अपने विधायकों को बेंगलुरु के क्लार्क्स एग्जोटिका रिसॉर्ट में पहुंचा दिया है।
कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा अध्यक्ष से सदन में बहुमत साबित करने की अनुमति मांगी। विधानसभा में कुमारस्वामी ने कहा, 'मैं इस सत्र में अपना बहुमत साबित करने के लिए आपकी अनुमति और समय चाहता हूं।'
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक संकट पर मामले की सुनवाई करते हुए यथा स्थिति बरकरार रखने के आदेश दिए हैं। इस मामले में अब सुनवाई मंगलवार को होगी।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि यह स्पीकर की जिम्मेदारी है कि वह खुद इस बात से संतुष्ट हो सके कि इस्तीफा स्वैच्छिक रूप से दिया गया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर को नोटिस जारी किए बिना बागी विधायकों के इस्तीफे पर आदेश दे दिया। कुमारस्वामी ने कहा कि विधायकों ने याचिका में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत ने मेरा पक्ष सुने बिना ही आदेश दे दिया।
वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि स्पीकर को याचिका की कॉपी उपलब्ध नहीं कराई गई। सिंघवी ने यह भी कहा कि याचिका को बागी विधायकों की तरफ से दायर याचिका सच्चाई से परे है।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीएम एचडी कुमारस्वामी के वकील डॉ. राजीव धवन ने बागी विधायकों के उन आरोपों पर सवाल उठाया कि स्पीकर ने दुर्भावनापूर्ण तरीके से काम किया है।
सुनवाई को दौरान विधायकों की तरफ से वकील मुकुल रोहतगी ने दलील दी कि स्पीकर को विधायकों के इस्तीफे पर निर्णय लेने के लिए एक या दो दिन का समय दिया जा सकता है। इसके बाद भी वह निर्णय नहीं लेते हैं तो उनके खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया जाना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक मामले की सुनवाई करते हुए विधानसभा स्पीकर को फटकार लगाई। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि क्या स्पीकर सुप्रीम कोर्ट के अधिकार को चुनौती दे रहे हैं?
वकील अभिषेक मनु सिंघवी कर्नाटक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार के हवाले से सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह विधायकों की अयोग्यता पर निर्णय लेने के लिए संवैधानिक रूप से बाध्य हैं।
कर्नाटक मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के मामले में विधानसभा स्पीकर की तरफ से पैरवी करने वाले वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने विधायकों की मंशा पर सवाल उठाए। सिंघवी ने दलील दी कि इस्तीफा देने वाले विधायकों की मंशा कुछ अलग थी। उन्होंने कहा कि यह अयोग्य होने से बचने के लिए है।
कर्नाटक में विधानसभा सत्र के शुरू होने के बाद विधायकों का विधानसभा पहुंचना शुरू हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवकुमार समेत अन्य कांग्रेस विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं। इससे पहले कांग्रेस ने भी अपने विधायकों को विधानसभा में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है।
भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि शुक्रवार से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र के लिए पार्टी अपने विधायकों को व्हिप जारी करेगी। येदियुरप्पा ने कहा, 'हम आज सत्र की शुरुआत से लेकर इस महीने के अंत तक सदन में उपस्थित होने के लिए अपने विधायकों को व्हिप जारी करेंगे।'
कर्नाटक विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है और जब तक बागी विधायकों का इस्तीफा स्वीकार नहीं होता तबतक विधानसभा की स्ट्रेंथ 224 ही मानी जाएगी, तबतक कांग्रेस-जेडीएस भी बेफिक्र हैं क्योंकि उन्हें अविश्वास प्रस्ताव का कोई डर नहीं है।
कर्नाटक विधानसभा का मानसून सत्र 12 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगा। कांग्रेस-जेडीएस की तरफ से अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी कर दिया गया है। ताकि अगर वोटिंग की नौबत आए तो कोई दिक्कत ना हो।
कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार ने कहा है कि उनसे मुलाकात करने वाले विधायकों ने सही फॉर्मेट में अपने इस्तीफे दे दिए हैं। वह इस बात की जांच करेंगे कि ये 'इस्तीफे स्वैच्छिक हैं और प्रामाणिक हैं या नहीं।
कर्नाटक: विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार ने पांच में से तीन विधायकों को आज शाम 4 बजे मिलने का वक्त दिया है। इन पांचों विधायकों ने सही फॉर्मेंट में इस्तीफा भेजा था।
कर्नाटक में राजनीतिक अस्थिरता और कांग्रेस-जद(एस) सरकार की बेहद खराब स्थिति के बावजूद राज्य विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। गौरतलब है कि गठबंधन सरकार के 16 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। राज्य विधानमंडल के सत्र की शुरुआत हाल ही में दिवंगत हुए कर्नाटक की विभिन्न हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के साथ होने की संभावना है। पिछले सत्र से इस सत्र के बीच अभिनेता, निर्देशक और नाटककार गिरिश कर्नाड का निधन हुआ है।