कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया के बेटे राकेश की मौत हो गई है। उनकी मौत ब्रुसेल्स में हुई। मौत की वजह मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर माना जा रहा है। सीएम दो दिन पहले ही बेल्जियम के शहर ब्रुसेल्स पहुंचे थे। उनके बड़े बेटे राकेश सिद्दारमैया (40) की सेहत बेहद खराब थी, जिसके बाद वे अस्पताल में भर्ती थे। उनके छोटे बेटे डॉ यतींद्र और पत्नी पहले से ही वहां मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्दारमैया के दफ्तर की ओर से बताया गया था कि राकेश का एक्यूट पैन्क्रियाटिटिस का इलाज चल रहा था। डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीमारी की मुख्य वजहों में शराब का बहुत ज्यादा मात्रा में सेवन भी था। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल नवंबर या दिसंबर में भी राकेश का कथित तौर पर लिवर या पैन्क्रियास का इलाज चल रहा था।
सूत्रों के मुताबिक, सीएम सिद्दारमैया विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से दरख्वास्त की थी कि वे उनके बेटे के इलाज के लिए मदद करें। बता दें कि राकेश चार दोस्तों के साथ 21 जुलाई को बेल्जियम गए थे। उनके दोस्तों के फेसबुक प्रोफाइल से पता चला कि वे दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक फेस्टिवल टुमारोलैंड में जाने वाले थे। यह कार्यक्रम बेल्जियम के बूम में 22 जुलाई से 24 जुलाई को हुआ था।
https://www.youtube.com/watch?v=c1RkM5mwlVY&feature=youtu.be
