अज्ञात व्यक्तियों ने यहां पास स्थित एक पुलिस थाने को कथित रूप से निशाना बनाते हुए आज एक देशी बम फेंका। यद्यपि इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। पुलिस ने बताया कि बम चकरक्कल पुलिस थाने से करीब 50 मीटर दूर फटा। पुलिस ने कहा, ‘‘ऐसा संभव है कि थाने को निशाना बनाया गया हो क्योंकि उस सड़क पर अन्य कोई इमारत नहीं है।’’ पुलिस ने बताया कि घटना तड़के सवा चार बजे हुई। इस संबंध में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।