कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में मीडिया की एंट्री पर बैन लगाए जाने का आदेश देने के पीछे के कारण के बारे में बताया है। उनका कहना है कि पत्रकार विधानसभा में यहां-वहां घूमते रहते हैं और बिना पूरी जानकारी के बहुत ही खराब और अनुचित सवाल पूछते हैं। दरअसल, सीएम कुमारस्वामी ने विधानसभा में पत्रकारों की एंट्री पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम ने डायरेक्टर जनरल (डीजी) ऑफिस से कहा है कि पत्रकारों के लिए विधानसभा बिल्डिंग में एक अलग जगह निर्धारित की जाए। नई जगह निर्धारित होने के बाद पत्रकारों को विधानसभा के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी और अगर किसी मंत्री को या फिर सचिवालय के किसी अधिकारी को कोई बात बतानी होगी तो वह उस निश्चित जगह पर जाकर पत्रकारों से बातचीत करेगा।
सीएम कुमारस्वामी ने कहा, ‘हम मीडिया के लिए अलग व्यवस्था करेंगे। जैसे कि कई लोग बिना ज्यादा जानकारी के आते हैं और अजीब सवाल करते हैं तो हमने एक अलग जगह निर्धारित करने का फैसला किया है, जहां अधिकारी आकर आपको जवाब देंगे।’ मीडियाकर्मियों को सीएम के इस फैसले के बारे में मंगलवार को उस वक्त पता चला जब वह विधानसभा में प्रवेश कर रहे थे। उन्हें पुलिस ने रोक लिया और बताया कि उन्हें आदेश दिया गया है कि पत्रकारों को अंदर न जाने दिया जाए। वहीं बीजेपी ने कुमारस्वामी के इस फैसले को लेकर उनके ऊपर हमला किया है और कहा है कि सीएम को मीडिया से डर लगता है।
आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में पहली बार इस तरह का कोई फैसला लिया गया है। कहा जा रहा है कि यह कदम सीएम एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ प्रकाशित हुई कुछ नकारात्कम खबरों के कारण लिया गया है। हालांकि अब खुद कुमारस्वामी ने यह कहा है कि पत्रकार अनुचित सवाल पूछते हैं, इसलिए ऐसा किया गया है। खैर कारण जो भी है, लेकिन हाल के दिनों में कुमारस्वामी को लेकर कुछ ऐसी खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई थी।