बंगलुरू एयर शो में चार दिन के अंदर दूसरा बड़ा हादसा हो गया। शनिवार (23-02-2019) को एयरो इंडिया कार्यक्रम के पार्किंग क्षेत्र में भीषण आग लग गई। ऐसी आशंका है कि यह आग पहले सूखी घास में लगी और फिर देखते ही देखते इसने विकराल रुप धारण कर लिया। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक इस आग में 300 गाड़ियां जलकर राख हो गईं। पार्किंग क्षेत्र वायु सेना स्टेशन से काफी दूर बनाया गया था। जानकारी के मुताबिक तेज हवाओं के कारण यह आग काफी तेजी से फैलती चली गई और वहां धुएं का गुब्बार नजर आने लगा।
आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों के पसीने छूट गए। इस आग को बुझाने में 10 फायर फोर्स और पांच अन्य दमकल इंजनों को काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी। इतना ही नहीं आग इसके बाद और ज्यादा ना फैले इसके लिए पार्किंग में खड़ी बाकी गाड़ियों को काफी तेजी से वहां से हटाया गया। हालांकि इस आग की वजह से शनिवार की दोपहर बाद होने वाला कार्यक्रम यहां प्रभावित नहीं हुआ। इस घटना के बाद प्रेस सूचना ब्यूरो (रक्षा इकाई) ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आग किस वजह से लगी? इसकी जांच के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश दिया गया है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग लगने के बाद निकलता धुंआ- देखें वीडियो:
https://twitter.com/KarFireDept/status/1099206877500469248
पहले भी हो चुका है बड़ा हादसा: बता दें कि पिछले चार दिनों में इस शो में यह दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले भी एयरो शो के उद्घाटन के पहले एक बड़ा हादसा हुआ था। जिसमें प्रैक्टिस के दौरान दो विमान आपस में टकरा गए थे। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी।यह शो 20 फरवरी से शुरु हुआ था। 19 फरवरी को अभ्यास के दौरान हादसे में पायलट साहिल गांधी की मौत हो गई थी। उनके निधन के बाद साथियों ने सात विमानों के साथ आसमान पर उड़ान भरकर ‘इनकम्प्लीट डायमंड फॉर्मेशन’ के जरिए उन्हें अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी। साहिल गांधी सूर्यकिरण एयरोबैटिक टीम का हिस्सा थे। बता दें कि इस शो का समापन रविवार को होगा।
