कर्नाटक के चिंतामणि में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बस और ऑटो रिक्शा की टक्कर से यह दर्दनाक हादसा हुआ। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
National Hindi News, 03 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चिंतामणि में दोपहर एक ऑटो रिक्शा और सवारी बस के बीच में सीधी टक्कर हो गई। जिस वक्त यह टक्कर हुई ऑटो और बस दोनों में सवारियां भरी हुई थी। इस दौरान इस भीषण हादसे में 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे के बाद मौके पर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत और बचाव का कार्य शुरू किया।
इस भीषण हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिसने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से घायल लोगों को बचाने के लिए बड़े अस्पतालों में रिफर कर दिया है। फ़िलहाल स्थानीय प्रशासन मौके पर तैनात है। गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भी एक भीषण सड़क हादसा हो गया था। जहां एक मिनी बस के गहरी खाई में गिरने से 35 लोगों की मौत हो गई थी।