कर्नाटक में चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार (चार मई) को अपना घोषणा-पत्र जारी किया। बेंगलुरू में हुए कार्यक्रम में बीजेपी की ओर से सीएम चेहरा बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समेत अन्य नेताओं ने घोषणा-पत्र पेश किया। कर्नाटक बीजेपी के इस घोषणा-पत्र में महिलाओं के लिए मुफ्त फोन, सैनिटरी पैड और ‘फ्लाइंग स्क्वैड’ जैसी चीजें शामिल की गई हैं।

आपको बता दें कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। 12 मई को यहां पर मतदान होगा, जबकि 15 तारीख को उसके नतीजे जारी किए जाएंगे। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अंतिम दौर में अपना दम-खम झोंकती नजर आ रही हैं। बीजेपी कर्नाटक ने भी इसी क्रम में अपना घोषणा-पत्र जारी किया है, जिसमें पार्टी ने तमाम वर्गों को ध्यान में रखकर चीजें शामिल की हैं।

बीजेपी ने अपने ‘वचन फॉर कर्नाटक’ में झीलों और नदियों की साफ-सफाई कर उन्हें पुनर्जीवित करने का मुद्दा शामिल किया है। कहा है कि वह इसके लिए 2500 करोड़ रुपए का फंड निकालेगी। वहीं, महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कित्तूर रानी चेन्नमा फ्लाइंग स्क्वैड बनाए जाएंगे, जो बेंगलुरू में होने वाली छेड़खानी की शिकायतों पर कार्रवाई करेंगे।

पार्टी ने यह भी कहा है कि वह कर्नाटक नॉलेज कमीशन और स्टेट प्लानिंग कमीशन की जगह पर कीर्ति आरोग्य (कर्नाटक इंस्टीट्यूट फॉर रीफॉर्मेटिव एंड ट्रांसफॉर्मेटिव इनिशिएटिव्स) का गठन करेगी। साथ ही सकल एक्ट को भी मजबूत किया जाएगा।

कर्नाटक बीजेपी इसी के साथ हर दो सालों में एक खास औद्योगिक निवेश सम्मेलन का आयोजन करेगी। यही नहीं, महिला पुलिस अधिकारी के अंतर्गत स्पेशल इन्वेस्टिगेशन सेल भी बनाया जाएगा, जिसमें तकरीबन 1000 महिला पुलिसकर्मी शामिल की जाएंगी। वे महिलाओं के खिलाफ लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटाएंगी।

बीजेपी ने घोषणा-पत्र में गरीबों के लिए आयुष्मान कर्नाकट स्कीम का जिक्र भी किया है। योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बीमे पर पांच लाख रुपए तक के इलाज कराने का कवर मिलेगा। वहीं, एम्स की तर्ज पर यहां दो कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्थापना की जाएगी।

येदियुरप्पा ने इसी के साथ वादा किया कि राज्य में अगर उनकी पार्टी की सरकार बनेगी, तो वह गोवध पर रोक लगाने वाला विधेयक लेकर आएंगे। घोषणा-पत्र में इसी के साथ किसानों का भी ख्याल रखा गया है। पार्टी का कहना है कि वह 1,50,000 करोड़ रुपए राज्य में विभिन्न सिंचाई प्रोजेक्टों के लिए आवंटित करेगी। वहीं, अन्नपूर्णा कैंटीन बनाने, बीपीएल श्रेणी में आने वाली महिलाओं को शादी के लिए 25 हजार रुपए व सोने का मंगलसूत्र देने का वादा भी किया गया है।